डॉ अनुज सिंह को सिसवां व नेया गांव में जन सम्पर्क यात्रा के क्रम में मिला आशीर्वाद और भारी जन समर्थन।

० नवादा विधान सभा चुनाव लड़ने की अटल 

  निर्णय के क्रम में जन सम्पर्क यात्रा युद्ध 

   स्तर पर लगातार जारी।

दिनेश कुमार अकेला

नवादा ,11 अप्रैल  2025 । 

जन जागृति फाउंडेशन के चेयरमैन शिक्षाविद् समाज सेवी डॉ अनुज सिंह द्वारा नवादा के समग्र विकास हेतु जन सम्पर्क यात्रा का अंतहीन सिलसिला धारावाहिक जारी है। इसी कड़ी व घड़ी में डॉ अनुज सिंह के आज महुली ग्राम पंचायत के सिसवां व भगवानपुर पंचायत के नेया गांव में सघन जन सम्पर्क यात्रा के दौरान उन्हेँ  मिल रहा है अथाह आशीर्वाद एवं आपर जन समर्थन। डॉ अनुज सिंह की द्रुतगति से अनवरत जारी अभियान कई नवादा विधान सभा के सम्भावित उम्मीदवारों की आज नींद हराम करके रख दिया है। सभी के कान व रोम खड़े हो गए हैं।

   डॉ अनुज ने सिसवां व नेया गांव में डोर टू डोर सफल जन सम्पर्क यात्रा के दरम्यान सभी घर के ग्रामीणों से मिलकर उनकी बुनियादी रोजमर्रे की जन समस्याओं से रु-ब-रु होकर मैंने उनकी उतपन्न समस्याओं का स्थायी निदान  करने का आश्वासन दिल से दिया।  मौके पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि जन सम्पर्क यात्रा नवादा के समग्र विकास और जन कल्याण के एक मात्र उदेश्य से समर्पित है। अगर आप सबों का स्नेहिल सहयोग और सबल समर्थन भावी विधान सभा चुनाव में हमें मिला तो निःसन्देह ही इसका पुख्ता सकारात्मक परिणाम आप सभी सम्मानित जन समूह के सामने ऐनक सा झलक जायेगा। बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने का मेरा मूल मकसद है बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में स्थायी समाधान,गिरते विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना। साथ ही,कई तरह के रोजगार का सृजन कर वेरोजगारी को दूर करना। नवादा के चौतरफा विकास के साथ तमाम जन समूहों में शांति व सुरक्षा का सघन पुख्ता और सख्त व्यवस्था की गारंटी करना है।

      डॉ अनुज मौके पर अनमोल जन मिलन के अंतर्गत अपने संवाद क्रम में उपस्थित तमाम ग्रामीणों से साग्रह अपील की कि आपका एक प्रतिबद्ध,सशक्त,सजग जनप्रतिनिधि के बतौर नवादा विधान सभा का उचित प्रतिनिधित्व करने के लिए मजबूती व वफादारी से अपनी भूमिका निभाने में मील की पत्थर सिद्ध हो सके। नवादा को देश स्तर पर एक विकसित जिला के रूप में अगर जिगर से देखना चाहते हैं तो यह जनता जनार्दन के ही हार्दिक इच्छा,सहयोग और समर्थन पर ही निर्भर करता है।

      डॉ अनुज ने आगे कहा कि आप का अमूल्य सहयोग मिला तो आपके आशा और  विश्वास पर पूर्णतरूपेण मैं खड़ा रहकर खरा उतरूंगा। जाति, धर्म,सम्प्रदाय व भेदभाव जैसी क्रूर विसमतांओं व दूषित दुर्भावनाओं से  ऊपर उठकर सबों के समग्र हित व विकास की भावना व दृष्टिकोण से जन हितैषी विकास कार्यक्रम के दौर का अंतहीन सिलसिला जारी रखूंगा। डॉ अनुज ने खुलकर महती जनसभा  में विश्वास दिलाया कि आप तमाम उपस्थित सम्मानित बुजुर्गों, जिगर के टुकड़े जुवाओं,देश की बहू- बेटियों, समाज के निचले पादन पर खड़े-पड़े बेमिशाल हस्ती के असली हकदार मेहनतकश किसान,मजदूरों के हितों की समग्र विकास का ही एक मात्र उदेश्य व प्राथमिकता सदा रहेगा।

      सिसवां गांव के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्षा कृष्णमणि कुमारी व उत्साहित ग्रामीणों ने जिले के बहुचर्चित गांव सिसवां में डॉ अनुज का बड़ी धूमधाम से जबर्दस्त भव्य अनोखा स्वागत किया। मंच का संचालन गांव के ज्योति शंकर ने किया। सिसवां ग्राम के एक सम्भ्रांत प्रतिष्ठित ग्रामीण सुखदेव प्रसाद सिंह ने जनसभा में कहा कि  मौजूदा वख्त व परिस्थित की प्रमुख मांग है कि डॉ अनुज जैसे शिक्षाविद्,समाज सेवी,ईमानदार को नवादा का सजग प्रतिनिधित्व के चयन करना हम सबों का परम् सामाजिक, उचित नैतिक जिम्मेवारी एवं भावी कार्यभार है। हर्निया गांव के पूर्व मुखिया रणजीत चौहान,राम नंदन सिंह,राजन कुमार, सोनू कुमार, भोला सिंह,मनीष रविदास समेत तमाम ग्रामीणों ने  भावभीनी गर्मजोशी भरा भरपूर जोरदार स्वागत किया। उक्त सुनहरे मौके पर चर्चित कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रबीन्द्र सिंह, भगवानपुर पंचायत के प्रिय प्रतिनिधि रणजीत चौहान,नारडीडीह के युवा प्रवीण कुमार,पड़रिया के सुबोध कुमार, रामाधीन सिंह,नन्दपुर के मनोज कुमार,विकास कुमार ,पसई गांव के अधिवक्ता अनिल कुमार,संजीत कुमार,समाज सेवी अनिल कुमार सिंह,राजकुमार सिंह मसौढ़ा, फाजिलपुर के रामानुज शर्मा,सफ़ीर खां,फैयाज अहमद उर्फ़ प्यारजी, डॉ अनीश अंसारी,सुलेम खान,गनी हैदर ,चंदन कुमार गोनावां,संजय सिंह आषाढ़ी,राम चरित्र सिंह पछिया डीह, झिकटौरा के प्रो.विपलेंद्र, प्रो. कृष्ण कुमार प्रभाकर, पचढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश सिंह, पटवासराय के सरपंच देवराज पासवान,चन्द्रशेखर सिंह,राजन कुमार,रवि रंजन कुमार,उमेश सिंह नेया,समाय पंचायत समिति के गोरे लाल सिंह,सिसवां के मुकेश कुमार, प्रवीण मांझी बढ़ौना,उत्तम कुमार, दिलीप कुमार,विपिन कुमार,अरुण कुमार,पारस कुमार,डॉ संजय कुमार,मनोज कुमार,विपुल कुमार, इस कुमार,अभय सिंह,सुनील कुमार,संजीत कुमार,नरेंद्र कुमार समेत हजारों की जन समूह के सबल समर्थक व सहयोगी भ्रमण करते खुलेआम अग्रिम कतार में खड़े दिख रहे थे। जिले के आम अवाम का कहना है कि आज नवादा में तीसरा ध्रुब के रूप में उभरता व चमकता हुआ एक अनमोल सितारा के बतौर डॉ अनुज सिद्ध होगा। उन्हें बेमिशाल जन सम्पर्क यात्रा में शामिल तमाम ग्रामीणों ने अद्वितीय सहयोग और समर्थन देने का भरपूर आशा-भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *