डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगने वाले शिविरों का स्वयं जायजा लेगें विधायक विभा देवी 

शम्भु विश्वकर्मा

नवादा, 16अप्रैल 2025 । 

डॉ भीम राव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे ” डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान ” के तहत एससी-एसटी टोलो में लगने वाले विकास शिविरों का जायजा लेने नवादा विधायक विभा देवी स्वयं उपस्थित रहेंगी ताकि समग्र विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक बिना किसी भेदभाव के पहुँचाया जा सके । इस संबंध में विधायक ने बताया कि गाँवों में आज भी एस.सी. , एस.टी. के लोग प्रशासकीय अधिकारियो के समक्ष अपनी जायज मांगों को रखने में घबराते हैं जबकि हमारे जैसे जनप्रतिधियों से अधिकार पूर्वक अपनी बात कह सकते हैं । उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार की घोषणा के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी एससी-एसटी टोलों में शिविर लगाकर 22 विकास योजनाओं का लाभ दिया जाना है । इसके लिए बुधवार एवं शनिवार को पंचायतों में शिविर लगाने की बात कही गई है।  विधायक ने अपने क्षेत्र के दोनों प्रखण्डों में लगने वाले शिविरों की विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियो से मांगी है ताकि निर्धारित समय पर प्रत्येक शिविर में जाकर लाभुकों को वास्तविक लाभ दिलाया जा सके।  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवादा से इस बाबत  विधायक ने जानकारी ली तो बताया गया कि नवादा प्रखण्ड में 19 अप्रैल से अभियान शुरू किया जायगा । इसपर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वरीय अधिकारीयों को पत्र लिखकर पूछा है कि अन्य जगहों पर जब अभियान शुरू हो चूका है तो नवादा में क्यों नहीं ? इसी प्रकार नवादा नगर परिषद् क्षेत्र में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा गया तो जबाब मिला कि नगर परिषद क्षेत्र में यह अभियान नहीं चलाया जायगा बल्कि यहां केवल संवाद कार्यक्रम होगा जबकि सरकार द्वारा जारी दस्तावेज में शहरी क्षेत्र का भी उल्लेख किया गया है । विधायक विभा देवी ने उच्चस्तरीय पत्राचार के माध्यम से बस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए नवादा प्रखण्ड समेत नगर परिषद क्षेत्र में भी अभियान चलाने की मांग की है । उन्होंने प्रत्येक एससी-एसटी टोले में दो-दो कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर योजनाओं की सूचि बनाने और लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है ताकि शिविर में उपस्थित अधिकारियों को सही जानकारी दी जा सके । उन्होंने कहा कि कोई भी दलित टोला इस समग्र सेवा अभियान से वंचित नहीं रहे , इसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा है । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिविर में मेरे विधायक फंड की जहाँ आवश्यकता होगी मैं स्वंय उसकी अनुशंसा करुँगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *