डीएम ने प्रखंड कार्यालय मेसकौर का किया औचक निरीक्षण

सुरेश प्रसाद आजाद

  श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी नवादा के द्वारा आज प्रखंड कार्यालय-सह-अंचल कार्यालय मेसकौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भवन के नीचले तल पर काफी अंधेरा था। लाईट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी थी, जिसपर डीएम द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड कार्यालय में बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मेसकौर कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मनरेगा कार्यालय का साईन बोर्ड नहीं लगा हुआ था जिसपर जिलाधिकारी ने पीओ मनरेगा को निर्देश दिया कि कार्यालय का साईन बोर्ड जल्द से जल्द लगवा लें। पीओ मनरेगा द्वारा पूर्व से निर्धारित प्रत्येक मंगलवार को निर्धारित समय पर क्षेत्रीय मनरेगा कर्मी के साथ बैठक की कार्रवाई की मांग का प्रस्तुति नहीं किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने पीओ मनरेगा पर स्पष्टीकरण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मेसकौर को निर्देश दिया कि प्रखंड परिसर में पेयजल आपूर्ति के संबंध में सतत् निगरानी रखने तथा पीएचईडी विभाग, नवादा से नियमित सम्पर्क करते हुए आमजनों के लिए पेयजल की आपूर्ति करायेंगे। 

     इस अवसर पर मेसकौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *