डीएम के जनता दरवार में दायर परिवाद का हुआ निष्पादन

सुरेश प्रसाद आजाद 

26 अप्रैल 2024 को श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रखंड+थाना- नारदीगंज, ग्राम+पंचायत-हड़िया के मिश्री रजक, पिता-स्व0 हरि रजक द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदन में शिकायत किया गया था कि इनके पुत्र एवं पुत्रवधू के द्वारा उनके घर पर कब्जा कर लिया गया है और उनके द्वारा आवेदन में यह भी दर्शाया गया है कि पुत्र एवं पुत्रवधू के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गयी है।  

        श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निदेशानुसार उन्हें वृद्धा आश्रम सहारा मानपुर, गया में आवासित कर दिया गया है। श्री मिश्री रजक का प्रतिदिन पुनर्विलोकन किया जा रहा है। जैसे -प्रतिदिन सुबह योगा, स्नान, नास्ता, ससमय भोजन, नया वस्त्र, चिकित्सा की जॉच एवं विश्राम के लिए बेड की भी व्यवस्था की गयी है। उनके द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला जन शिकायत कोषांग, नवादा को विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन सौंपा गया और समस्या का सामाधान कर दिया गया।

डीएम के जनता दरबार में प्रत्येक शुक्रवार को दायर परिवाद की सुनवाई होती है एवं उसका निष्पादन संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा या ऑन स्पॉट कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *