सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार)। जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक किया गया ।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिला अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड के पंचगामा, तेयार, भनैल लोदीपुर एवं बलिया बुजुर्ग नवादा सदर प्रखंड के केना एवं समाय, नारदीगंज प्रखंड के कोशला एवं रजौली प्रखंड के बहादुरपुर इन सभी समितियों द्वारा नए कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को सुचारू रूप से चलने में सहयोग प्रदान नहीं करते हैं एवं लगातार बाधा उत्पन्न कर कोरम पूरा करने में बाधा उत्पन्न कर रही है ।

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की बाधा उत्पन्न करने वाले समितियां को अगले 5 साल तक चुनाव से वंचित कर दिया जाएगा । इन सभी समितियां को आसपास के पैक्सों के साथ टैग करने का निर्देश दिया गया ताकि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण हो सके । समीक्षा के क्रम में पाया गया कि हिसुआ और नवादा सदर के द्वारा धान अधिप्राप्ति सबसे कम किया गया है ।

जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से इन सभी प्रखंडों से पृच्छा किया गया एवं धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । एफआरके के आपूर्ति में डीएमएसएफसी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द एफआरके की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि ससमय राइस मिल को विधिवत रूप से धान की कुटाई करते हुए सीएमआर की आपूर्ति कर सके ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री चंद्रशेखर आजाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, प्रबंध निदेशक कोऑपरेटिव बैंक श्री अरुण कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ एन अधिकारी उपस्थित थे।
