जेपीएस एजुकेशनल एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस कोर्स की मिली मंजूरी

वारिसलीगंज, (नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन) 

 वारिसलीगंज बाईपास स्थित जेपीएस आईटीआई सह जेपीएस एजुकेशनल एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एवं डिप्लोमा इन ओरिएंटल लाइब्रेरियनशिप कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई है।विश्वविद्यालय के अकादमी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया।इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।जेपीएस एजुकेशनल एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट के सचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज की प्रशासनिक टीम लंबे समय से इस कोर्स को शुरू करवाने के लिए संघर्ष कर रहा था।उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्रखण्ड के 75 प्रतिशत छात्र ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं।कॉलेज में पहले से ही आईटीआई टेक्निकल एवं पीएमवीकेवाई जैसे प्रोफेशनल कोर्स संचालित हो रहे हैं।

स्नातक पास छात्रों को रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के निर्देश पर मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना (बिहार) ने जेपीएस वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले जेपीएस एजुकेशनल एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट, वारिसलीगंज में लाइब्रेरी साइंस एवं डिप्लोमा के लिए दो कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसी सप्ताह से ही कॉलेज में दोनों कोर्सों के दाखिले के लिए फार्म उपलब्ध करा दी गई है।इंस्टिट्यूट के सचिव राजकुमार सिंह ने किया बताया कि लाइब्रेरी साइंस के लिए स्नातक पास छात्रों को आवेदन एवं डिप्लोमा लाइब्रेरी के लिए इंटर पास छात्रों को नामांकन लेने के लिए इंस्टिट्यूट में पहले आओ पहले पाओ आधार पर नामांकन ली जाएगी।उन्होंने कहा कि मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय ने कुल लाइब्रेरी सांइस के लिए 60 सीट एवं डिप्लोमा इन ओरिएंटल लाइब्रेरियनशिप कोर्स के लिए भी 60 सीट निर्धारित की है।उन्होंने बताया कि यह कोर्स एक साल का है।एक साल के बाद इन छात्रों को वार्षिक परीक्षा बाद मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

लाइब्रेरी साइंस की उपयोगिता

विभिन्न संस्थानों में डॉक्यूमेंट्स के संरक्षण के लिए लाइब्रेरी का उपयोग होता है।सरकारी ऑफिस से लेकर शिक्षण संस्थानों और म्यूजियम में लाइब्रेरी की जरूरत होती है।लाइब्रेरी को मैनेज करने वाले प्रोफेशनल को लाइब्रेरियन कहा जाता है।लाइब्रेरी में लाइब्रेरी अटेंडेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट,जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर ट्रेंड प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है।

क्या है लाइब्रेरी सांइस

लाइब्रेरी साइंस के कोर्स के अंतर्गत छात्रों को लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट,कैटलॉग, बिबलियोग्राफी,डॉक्यूमेंटेशन,मैनुस्क्रट संरक्षण आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। लाइब्रेरी साइंस के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के लिए आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि आजकल सारे डेटा और रिकॉर्ड कंप्यूटर पर ही रखे जाते हैं।

*कैसे मिलेगा प्रवेश*

किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले छात्र बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। देशभर के विभिन्न संस्थानों में यह कोर्स संचालित किया जाता है। अधिकांश संस्थानों में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के आधार पर मिलता है। हालांकि कुछ संस्थानों में प्रवेश क्वालिफाइंग एग्ज़ाम के स्कोर के आधार पर मिलता है।या फिर संस्थान में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामांकन लेकर बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस का कोर्स करने के बाद छात्र इसके मास्टर डिग्री या पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।

कहां कर सकते हैं जॉब

शुरुआत में छात्रों को बतौर ट्रेनी रिक्रूट किया जाता है।ये प्रोफेशनल सरकारी और सार्वजनिक लाइब्रेरी,शिक्षण संस्थानों,न्यूज़ एजेंसियों,प्राइवेट संस्थाओं,फिल्म लाइब्रेरी,डॉक्यूमेंटेशन सेंटर,म्यूजियम या गैलरी आदि में जॉब कर सकते हैं।इसके अलावा अन्य संस्थानों में बतौर इंफॉर्मेशन मैनेजर जॉब हासिल कर सकते हैं।

क्या होगा सैलरी पैकेज

सरकारी लाइब्रेरी या शिक्षण संस्थानों में जॉब करने वाले प्रोफेशनल को कॅरिअर की शुरुआत में औसतन ₹15 हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकता है। हालांकि संस्थान और क्वालिफिकेशन के आधार पर यह भिन्न हो सकता है।फिर एक्सपीरियंस के हिसाब से इसकी सैलरी अलग-अलग होती है।कुछ वर्ष के अनुभव के बाद सालाना पैकेज 4 से 5 लाख रुपए होने की संभावना रहती है। वहीं विदेशी संस्थानों में बतौर लाइब्रेरियन या इंफॉर्मेशन मैनेजर काम करने वालों को ज्यादा पैकेज मिल सकता है।

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होती है लाइब्रेरियन की जरूरत

विभिन्न संस्थानों में डॉक्यूमेंट्स के संरक्षण के लिए लाइब्रेरी का उपयोग होता है।सरकारी ऑफिस से लेकर शिक्षण संस्थानों और म्यूजियम में लाइब्रेरी की जरूरत होती है।लाइब्रेरी को मैनेज करने वाले प्रोफेशनल को लाइब्रेरियन कहा जाता है।लाइब्रेरी में लाइब्रेरी अटेंडेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट,जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर ट्रेंड प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *