सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 21 अप्रैल 2025 ।
बिहार के विभिन्न जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा बाहिनी के पद पर 37 जिलों के लिए कुल 15000 पदों पर नियुक्त के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। उक्त आवेदन की प्रक्रिया के लिए 27 मार्च से 16 अप्रैल के 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। नियुक्ति आवेदन 37 जिलों से ही की गई थी।
होमगार्ड नियुक्ति के लिए मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले में 361 पदों पर नियुक्ति की जानी है। 361 पदों पर नियुक्ति के लिए मांगे गए आवेदनों में जिले से कुल 29393 आवेदन प्राप्त हुए । उक्त आवेदनों में सामान्य वर्ग से- 991आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 144 पदों में से 50 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है,आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 36 पदों में से 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिसमें 3033 आवेदन प्राप्त हुए हैं।पिछड़ा वर्ग से 43 पदों में से 15 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिसमें- 11665 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 65 पदों में से 23 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिसमें-6496 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अनुसूचित के लिए 58 पदों में से 20 पदों पर महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिसमें-6590 आवेदन प्राप्त हुए एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 4 पदों से एक पद महिला के लिए आरक्षित है। जिसमें मात्र 63 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह जिले के 361पदों पर नियुक्ति के लिए कुल- 29393 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कोटी बार नियुक्ति के लिए

कोटि बार गैर आरक्षित- 144 पदों में से महिलाएं- 50 जिसके लिए आवेदन प्राप्त हुए 991,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पदों की संख्या- 36 महिला- 13 आवेदन प्राप्त -3033 ,अनुसूचित जाति के लिए 58 पदों में से महिला हुए – 20,आवेदन प्राप्त हुए 6491 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 04पदों में महिला एक जिसके लिए 63 आवेदन प्राप्त हुए हैं
गृह रक्षा बाहिनी नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता- इंटर होना जरूरी है। इसके साथ ही विभिन्न प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें सारे दक्षता परीक्षा में दौड़ ,उचि कूद ,लंबी कूद और गोला फेंक एवं मेडिकल जांच होगा । साथ ही साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। स्थानीय निवासी ही इस नियुक्ति में भाग ले सकेंगे। इस बार नियुक्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के पौत्र ,पौत्री और नाती नतनी को शैक्षणिक आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा ।
शारीरिक दक्षता दौड़ के लिए अभ्यर्थियों के पैर में चिप लगाई जाएगी जो समय पर स्वत: दर्ज कराएगी। जबकि गोला फेक की दूरी लेजर लाइट से मापी जाएगी। पॉइंट पर सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे साथ ही साथ वीडियो ग्राफी भी की जाएगी।
रद्द की प्रक्रिया-
एक से अधिक जिलों में आवेदन करने पर दोनों आवेदन प्राप्त आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी का उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। अहर्ता पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम दंडाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गृह रक्षक समिति की देख-रेख में किया जाएगा ।
० यदि कोई अभ्यार्थी शारीरिक परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि का मौका नहीं दिया जाएगा।
नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई 162.56 सेंटीमीटर एवं महिला की ऊंचाई 153 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा सीना 31 इंच यानी 79 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। जबकि महिला अभ्यर्थियों का सीना की माप नहीं की जाएगी । पुरुष अभ्यार्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी तथा महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
० मेडिकल बोर्ड द्वारा योग पाए जाने वाले अभ्यर्थी को फिट घोषित किया जाएगा।
योग उम्मीदवारों को वेतन एवं भत्ते
बिहार में गृह रक्षा बाहिनी को सैलरी के साथ ही साथ कई तरह के भत्ते मिलते हैं।
बात करें सैलरी की तो सैलरी का लेवल तीन पे स्केल के अंतर्गत है। जिसमें न्यूनतम 5200 है और अधिकतम 20200 प्रतिमाह है। यह वेतन विभिन्न कारकों जैसे सेवा अवधी, अनुभव और ग्रेड पे के अनुसार बढ़ता रहता है। वही गृह रक्षा बाहिनी को कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं। इनमें मेडिकल सहायता, मैटरनिटी लीव, भत्ता यूनिफॉर्म का खर्च और अन्य तरह की सहायता प्रदान की जाती है। होमगार्ड की जिम्मेदारी
० आंतरिक्ष सुरक्षा बनाए रखना
० आपदा प्रबंधन और प्राकृतिक दर्घटना या भूकंप जैसी स्थिति में सहायता करना।
०समुदाय के भीतर एकता को बढ़ावा देना। ०संकट या राष्ट्रीय आपत्ति आपातस्थितियों के दौरान नागरिक सुरक्षा के कर्तव्यों का पालन करना।
शर्तें-अभ्यर्थियों को फिट घोषित किए जाने पर कम से कम 3 वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी बिहार को देने की सहमति पर नियुक्ति पत्र दी जाती है।