पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि 22 अप्रैल 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं जिसमें पुलिस पर हमला में 32, मद्य निषेध में 13 एवं अन्य मामलों में 57 गिरफ्तारियां की गई इसी तरह जिले में 24 घंटे के अन्दर कुल 102 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी के अन्तर्गत 565 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। तथा वारंट के निष्पादन की संख्या-81 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या-04 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 827 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 60 हजार 500 रूपया वसूला गया है।

अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 02, ट्रैक्टर 02 एवं अपहृता 02 बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।