जिले में धुम-धाम से मनाया गया आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह…..

सुरेश प्रसाद आजाद जिले में प्रत्येक बर्ष की भांति  इस बर्ष भी 78वां स्वतंत्रता दिवस नवादा  में धूमधाम से मनाया गया। नवादा में मुख्य समारोह का आयोजन  ऐतिहासिक स्थल हरिशचंद्र स्टेडियम में किया गया। जहां जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राष्ट्र ध्वज को फहराया और तिरंगे को सलामी दी।

 इस अवसर पर उन्होंने पुलिस जवानों द्वारा आयोजित परेड का भी निरीक्षण  किया। इस मौके पर उनके साथ डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल भी मौजूद रहे ।

मंत्री डॉ प्रेम कुमार ,जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ,आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल एवं अन्य पदाधिकारी…….

राष्ट्रध्वज फहराने के तत्काल मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार और देश में किए जा रहे विकास  से संबंधित कई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारत को परम वैभव के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है।

 इस अवसर पर उन्होंने बिहार सरकार द्वारा की जा रही जन कल्याणकारी और विकास की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और सभी क्षेत्रों तेजी से काम हो रहा है।

 राजकीय समारोह के अवसर पर अन्य लोगों के अलावा नवादा विधायक विभा देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, डीसी दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

समारोह को देखने के लिए हरिश्चंद स्टेडियम में प्रत्येक बर्ष की तरह इस बर्ष भी कार्यक्रम को देखने  एवं सुनने के लिए काफी संख्यां में लोग जूटे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *