दिनेश कुमार अकेला

नवादा ,16 अप्रैल 2025 ।
वैसे तो आज देश-दुनिया के महान चर्चित हस्ती बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं ऐतिहासिक जयंती समारोह धूमधाम से सारे जहां व विश्व और नवादा जिले के सभी प्रखण्डों के कोने-कोने से उत्साहपूर्वक जयंती समारोह मनाये जाने की खबरें आ रही है। जिले में अनगिनत जगहों पर बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती जोरदार तरीके से सज-धज कर मनाया गया। समाहरणालय के पास अंबेडकर पुस्तकालय परिसर में अवस्थित बाबा साहेब की जयंती समारोह का आयोजन अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ,नवादा द्वारा किया गया। मौके पर जिले के तमाम आलाधिकारियों, कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों कई राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं व समाज सेवियों ने बाबा साहेब की जयंती समारोह में उत्साह पूर्वक भाग लेकर श्रर्द्धासुमन एवं नमन अर्पित कर सकारात्मक भूमिका बखूबी निभाई। जनसभा उपस्थित तमाम लोगों ने कहा कि ऐसे बेहतर आयोजन के लिए बेशक आप सब बधाई के हकदार एवं उचित पात्र हैं। आप सबों के शुक्रगुजार हैं।

जयंती के सुअवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति पर फूल- मालाओं का अम्बार लग गया। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ,नवादा की ओर से आज के “मौजूदा दौर में बाबा साहेब की विचारधाराओं की प्रासंगिकता”जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर अंबेडकर पुस्तकालय के हॉल में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जदयू नेता मनोहर पासवान , वीरेंद्र पासवान, राज किशोर महथा समेत संघ के सभी पदाधिकारी मंचासीन थे। सबों ने बाबा साहेब की जीवनी , उनके अमूल्य अद्वितीय योगदान को रेखांकित कर कहा कि बाबा साहेब की अद्भुत कृत्रित्व, अद्म्भय साहस , योग्यता व चमत्कारी व्यक्तित्व हमेशा- हमेशा के लिए यह यादगार, अमिट व अमर है और रहेगा। नवादा विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय जन हितैषी,संघर्षशील विधायिका विभा देवी,जिला परिषद के अध्यक्ष पुष्पा कुमारी,पिंकी कुमारी समेत उनके दर्जनों के काफिले ने अंबेडकर पुस्तकालय परिसर में अवस्थित मूर्ति पर सबों ने श्रद्धापूर्वक श्रद्धासुमन किया। सबों ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर अमर रहे जैसी गगनभेदी नारों से पुरे नगर गुंजायमान हो गया।

दूसरी ओर नवादा लोकसभा के सांसद व भाजपा नेता विवेक ठाकुर के नेतृत्व व सौजन्य से नवादा नगर के टाऊन हॉल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135 जयंती समारोह काफी तामझाम व बड़े धूमधाम से मनाया गया। सांसद स्वागत में करीब एक दर्जन ढोल बादकों ने अपने वादन व नृत्य से बेमिशाल आकर्षक कार्यक्रम में जान ला दिया। मौके पर एक महती जनसभा की गई,जिसकी अध्यक्षता BJP के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता और मंच का संचालय शांडिल जी ने सफलतापूर्वक की।
मंच पर भाजपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह, मुन्ना जी , वीरेंद्र सिंह,BJP रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार ,वारसलिगंज विधान सभा के चर्चित विधायिका अरुणा देवी समेत कई नेता मौजूद थे।
जनसभा को सम्बोधित करते नवादा सांसद विवेक ठाकुर समेत तमाम भाजपा के वक्ताओं ने बाबा साहेब के गुणगान का अथक वर्णन किया। नगर भवन,नवादा खचाखच भरा हुआ था। डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के गगनभेदी नारों से सदन गुलजार हो गया।बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र को दिल से आत्मसात कर लें, तो फिर देख तमाशा कि विकास की गंगा धारा किस कदर उमड़ पड़ेगी। अँधेरा प्रकाश में तब्दील हो जायगा। गम ख़ुशी में बदल जायेगा।
तीसरी ओर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया नवादा में भी शिक्षाविद् तथा बहुचर्चित समाज सेवी डॉ अनुज सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह काफी संजीदगी व जोशखरोश के साथ चहल-पहल से मनाया गया। इस मंच का संचालन बहुत बेहतर ढंग से मशहूर समाज सेवी व शिक्षक मुखिया पति अजय कुशवाहा ने किया। मुख्य वक्ताओं में विकास मित्र के नवादा जिला के अध्यक्ष रामविलास मांझी ,नवादा के वार्ड पार्षद मौजी रविदास, समाज अनिल सिंह व डॉ डी पी जी ने सभा को सम्बोधित किया, समाय के पंचायत समिति के सदस्य गोरेलाल सिंह, सकरा के पूर्व मुखिया महेश सिंह, पछियाडीह के समाज सेवी तनिक सिंह व रामचरित्र सिंह , ओरईना के पूर्व मुखिया समेत अन्य सम्भ्रांत प्रबुद्ब लोग मंचासीन थे।

जिले के रोह प्रखंड महादलित रविदास टोला सम्हरीगढ़ में युवा क्रन्तिकारी, सामाजिक,आर्थिक , राजनीतिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में स्थायी बदलाव तथा आमूलचूल मूल परिवर्तन करने का एकजुट संकल्प दुहराया।
डॉ अनुज सिंह समेत तमाम वक्ताओं ने प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा पर पुरजोर ध्यान देना ही बाबा साहेब के आदर्शो को सही तरीके सार्थक मायने में आत्मसात कर उनके बताये रास्ते पर चलने वाला ही असली हकदार के सबल व प्रबल उत्तराधिकारी हैं। रामविलास मांझी ने तो कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के ऐतिहासिक सुअवसर पर उनके सम्मान में प्रधान मंत्री नरेंद मोदी जी के द्वारा अपेक्षा व विनम्र मांग है कि बहुप्रचारित व बहुचर्चित नारे में एक शब्द और जोड़े जो है “सबके सम्मान” यानी पीएम मोदी जी का नारा मौजूदा परिस्थिति के मध्येनजर जरूर होना चाहिए नया नारा-सबके साथ,सबके विकास,सबके विश्वास और सबके सम्मान। उन्होंने अन्धविश्वास को भी समाप्त कर शिक्षा और कर्म पर ही विशेष ध्यान व जोर देने हेतु दृढ़ता व साहस के साथ आगे बढिए। विकास आपका पिछलग्गू बनकर अद्भुत तरक्की के अनेकों द्वार खोल देगा। कर्म पर विश्वास करो सफलता सदैव पैर चूमता फिरेगा।
कुछ समाज सेवियों और राजनीतिक दलों ने समहरिगढ़ के युवा क्लब के वफादार सदस्यों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की अनमोल ऐतिहासिक जयंती समारोह मनाया गया। इसमें सर्वसम्मति से सम्मानित प्रधान अतिथि प्रसिद्ध राजनीतिक व ईमानदार समाज सेवी व आशांवित कर्मठ युवा सम्राट अजय कुशवाहा ने आदरणीय व सम्मानित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर स्पष्ट कहा कि बाबा साहेब समतामूलक समाज,वेदभावहीन तथा गैर बराबरी मुक्त सड़ी गली क्रूर कलंकित जन विरोधी व्यवस्था को जड़मुल से हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहते हैं। एकता,समानता, स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति संवैधानिक अधिकारों को उपभोग करने की गारंटी ही असली सत्ता ही नहीं,बल्कि व्यवस्था परिवर्तन प्रधान कार्यभार है। इस अवसर पर एक सुशोभित,आकर्षक और लोकलुभावन भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा निकाला गया,जो चर्चा का मुख्य विषय क्षेत्र में बन गया है।