जिले के‌ विकास में बैंकों का अहम भागीदारी….

                -उप विकास आयुक्त  

  -सुरेश प्रसाद आजाद 

 उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय पूणर्निरीक्षण समिति (DLCC) की बैठक आयोजित हुई । बैठक में बैंकिंग प्रगति  के 30 /06/ 2023 तिमाही समाप्ति  वित्तीय वर्ष की समीक्षा की गई ।  उप विकास आयुक्त ने जिले के विकास में बैंकों की अहम भागीदारी के संबंध में बताया ।  उन्होंने जमा शाख अनुपात किसान क्रेडिट कार्ड , एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , स्वयं सहायता समूह आदि के सुसंचालन के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए। 

       अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी आगंतुकों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक शुभारंभ हुआ । उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिये  कि  सुदूरदर्शी ईलाकों में बैंकों के सभी प्रकार के योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलायें । सांसद प्रतिनिधि ने बैंकों के  सुसंचालन के संबंध में कई आवश्यक सलाह दिए ।  वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉक्टर सुबोध कुमार ने वित्तीय साक्षरता की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारियां दी ।  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बैंकों से संचालित योजनाओं के बारे में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक जागरूक करें । इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा भी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा ।  

    उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्री मंटू सिंह , वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग श्री  राजीव कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद , नाबार्ड के डीडीएम श्री सुशांत रौशन , आरबीआई के प्रबंधक श्री संदीप कुमार , अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीत कुमार दास , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आर एम श्री विपुल सौरभ , आरसेटी से अनिता कुमारी , जीविका के डीपीएम , वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉक्टर सुबोध कुमार एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *