जिले के रोह एवं अकबरपुर प्रखंडों में हो रहे पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमूक्त वातावरण में हो रहे हैं..

  •     सुरेश प्रसाद आजाद

 ब्रेकिंग-दिनांक 28/12/2023————-

       पंचायत उप निर्वाचन  के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवादा जिले के दो प्रखंडों अकबरपुर और रोह में मतदान मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान शुरू। 11:00 बजे पूर्वाहन का करीब 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है।  मतदाताओं की सभी मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार देखी जा रही है। डीएम श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष.राहुल स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। उप विकास आयुक्त  

श्री दीपक कुमार मिश्रा भी लगातार पंचायत उप निर्वाचन में प्राथमिक दंडाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं।जिला नियंत्रण कळ का सभी मतदान केद्रों से जानकारी प्राप्त कर रहा है ।जिला नियंत्रण कक्ष प्राप्त सूचना के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपुर्ण ,निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया जारी है । सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच का कार्यक्रम चलाई जा रही है। असामजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के  तहत नजर रखी जा रही है।  महिला मतदाताओ में भी भारी उत्साह।  वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *