जिले के प्रसाद विगहा में “देवांश स्वास्थ्य केयर प्लस” का उद्घाटन समारोह ….              -सुरेश प्रसाद आजाद  

    नवादा,(बिहार)

जिले के प्रसाद विगहा में “देवांश स्वास्थ्य  केयर प्लस ”  फिजिशियन क्लिनिक का उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी व पूर्व बिहार प्रदेश दवा विक्रेता के संघ अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्त जी के द्वारा किया  गया।

    उक्त क्लिनिक के  माध्यम से सेवा का विस्तार करके रविश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन ग्रहण किया ।

      इस संबंध में बताया जाता है कि नोबेल हास्पीटल  बिहार शरीफ के डायरेक्टर डॉ रविश कुमार पिछले एक वर्ष से नवादा में रक्तचाप, मधुमेह, लीवर एवं हृदय  आदि जैसे गंभीर बीमारियों का उचार कर रहे हैं । उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि स्वास्थ समस्याओं से संबंधित सभी उपचार के लिए  देवांश हेल्थ केयर प्लस‌ सेन्टर से एक बार अवश्य संपर्क करें ।

   ‌   इस अवसर पूर्व  चेयरमैन संजय साव ,  प्रसिद्ध व्यवसाई और आदर्श सिटी के संस्थापक राजीव कुमार जदयू  प्रदेश महासचिव नजम इकवाल , संजय बरणवाल, डॉ शंम्बूक , डॉक्टर मनोज,डॉ पिंकी बरणबाल , डॉ प्रेम प्रकाश ,  डॉ सुनील कुमार , डॉ अंशुल,  पूर्व पार्षद सुरेश सिंह , सुजय कुमार , लोकेश कुमार, प्रोफेसर अंजनी विद्यार्थी ,रितेश कुमार गौरव कुमार, सुधीर कुमार ,शैलेश कुमार, निखित कुमार

उदय  विश्कर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *