जिले के पुलिस द्वारा फेक  न्यूज़ चलाए जाने को लेकर  पत्रकार पर मामला दर्ज

सुरेश प्रसाद आजाद 

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नवादा जिले के पकरीबरमा थाना के पुलिस द्वारा  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान के संवाददाता 

 के खिलाफ एक मामला दर्ज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

   इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पकरीबरवा पुलिस द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उक्त न्यूज़ चैनल एजेंसी द्वारा  एक फेक न्यूज़ बनाकर पुलिस और आम जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा किया गया था । जिससे नवादा पुलिस की छवि  को धुमिल और पकरीबरावा   के थाना अध्यक्ष अजय कुमार की प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचाया गया । 

          मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव  के क्रम में बूथ नंबर 234 से 20 राउंड गोली सहित एक राइफल गुम हो जाने की सूचना प्रकाशित हुई थी । साथ ही साथ पुलिस द्वारा इस संबंध में एक में एक मामला दर्ज किया गया था इस मामले को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था । इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा काफी मशक्कत के बाद में बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक तार के पेड़ के नीचे झाड़ी  से पुलिस द्वारा  गोली एवं राइफल बरामद कर लिया गया था । उक्त  न्यूज़ चैनल के पत्रकार द्वारा यह न्यूज़ चलाया गया की राइफल ,गोली के साथ तीन चोर को भी पकड़ लिया गया है।       जब की इस मामले में किसी तरह की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है । इस संबंध में पुलिस महकमा में अधिकारियों का कहना है कि इस न्यूज़ के प्रकाशित होने के बाद सभी जगह से यह फोन आना शुरू हो गया साथ ही साथ थाना प्रभारी की विश्वास और पर भी उंगली उठानी शुरू हो गई इस बात को लेकर  पकरीबरा के थाना प्रभारी द्वारा फेक न्यूज  चलाएं जाने का मामला दर्ज किया गया । साथ ही साथ उक्त संबंध में यह भी  जानकारी दिया गया की  उक्त पत्रकार पर कई बार इस तरह की समाचार नहीं चलाए जाने की हिदायत दी गई थी । पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर  के अनुसार कांड संख्या 186 धारा 188,193,500,504,505,506,420,468,469,471आदि  के साथ  मामला दर्ज की गया है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *