जिलें में महादलित एवं सभी आवासीय विद्यालयों का 

औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें …. – डीएम

    जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में महादलित विद्यार्थियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की । बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी आवासीय विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ।  

         जिला पदाधिकारी ने  कहा कि मैं भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण करूंगा । उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शैक्षणिक वातावरण और सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए । बिहार विकास मिशन द्वारा सं चालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिया । सभी छात्रावासों में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया ।

    जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में  अभी तीन अंबेडकर आवासीय विद्यालय कार्यरत है । इसके अलावे  जननायक कर्पूरी छात्रावास में संचालित है , जहां अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विघार्थियों का नामांकण है ।

 आज कि बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *