जिला स्तरीय फरोग- ए – उर्दू विकास सेमिनार का आयोजन….

  • सुरेश प्रसाद आजाद     

     जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा ने आज शहर के मध्य में स्थित इतिहासिक नगर भवन नवादा में जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू विकास सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। दीप प्रज्ज्वलित के बाद ईराकी उर्दू गर्ल्स स्कूल के छात्राओं के द्वारा मधुर स्वागत गान प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला को उद्घाटन कर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू। जिले के सम्मानित नागरिकों के द्वारा गंगा यमुना का तहजीव पेश किया गया है। कार्यक्रम में द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार-प्रसार एवं विकास पर चर्चा की गई। उर्दू भाषा के विकास के लिए बिहार राज्य अन्तर्गत प्रत्येक जिला में समाहरणालय, अनुमंडलों एवं प्रखंडों में उर्दू कर्मीगण पदस्थापित हैं। उर्दू भाषी आम जनता उर्दू में आवेदन दे सकते हैं और उर्दू कर्मियों की मदद भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाषा आन्तरिक अनुभूति का प्रतीक है। हिन्दी और उर्दू दोनों को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। आज का मुशायरा कार्यक्रम उर्दू के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी सावित होगा। उर्दू के विकास के लिए सार्थक कदम उठायें, हमरा उसमें सहयोग रहेगा। 

 स्वागत गीत ईराकी उर्दू गल्र्स की छात्राओं कायनात अस्मत, सालमीन राहत एवं साईमापर्क ने की। कवि के रूप में जफर सिद्दकी, सकील सहसरामी, मासूमा खातून, साज कादरी, रहबर ग्याबी, अंजुम आरा, नदीम जाफरी, राजेश मंझवेकर, मुकेश कुमार, रजा तसलीम, अनीष फरीदी एवं अन्य शामिल थे।

     आज मुशायरा कार्यक्रम में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अनिष भारती जिला योजना पदाधिकारी, श्री तनवीर आलम कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, श्री विवेक केसरी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, मो0 हाजीव खान, मो0 जहाॅगीर आलम, मो0 सुल्तान अख्तर आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *