जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

  जिला पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज डीआरडीए के सभागार में जिलास्तरीय समन्वय/राजस्व एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, खनन, कृषि, पंचायत राज, जीविका, जिला प्रोग्राम आईसीडीएस आदि विभागों से संबंधित बारी-बारी से प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाए।

 बैठक के दौरान प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई यथा- विकास कार्याें की समीक्षा, नई योजनाओं के विकास पर चर्चा, जन समस्योओं का समाधान आदि। सिविल सर्जन द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र में प्रिपेड मीटर से बार-बार विद्युत विच्छेद होने के कारण स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने में समस्या के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत नवादा एवं रजौली को इसके समाधान के बारे में निर्देश दिया। सदर अस्पताल में सेप्टिक टैंक, नाला जल मीनार आदि के बारे में भी बताया गया जिसे जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को समस्या समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में समाज कल्याण विभाग एवं मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के बारे में बताया गया कि अंचलाधिकारी से एनओसी अप्राप्त है। लक्षित 157 आंगनबाडी केन्द्र में से 34 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन पूर्ण, 21 योजनाओं का कार्य प्रारम्भ है तथा 102 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का अनापत्ति प्रमाण पत्र अप्राप्त है। इसी तरह जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के विकास कार्याें की समीक्षा की गयी। संबंधित विभागों के समस्या के समाधान हेतु उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

                 जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थी से लाभ के बारे में सक्सेस स्टोरी बनाकर फोटो, वीडियो क्लिप सहित जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के कार्यालय में ससमय उपलब्ध करायेंगे ताकि सक्सेस स्टोरी को आईपीआरडी के बेवसाईट पर डाला जा सके।

     उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, सिविल सर्जन नवादा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचईडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, आरडब्लूडी नवादा एवं रजौली, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ शिक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *