नवादा,01 अप्रैल 2025 ।

जिले के पासवान समाज की महत्वपूर्ण बैठक भोजपुरी सिटी पैलेस नवादा में हुआ । बैठक की अध्यक्षता पासवान समाज के जिला अध्यक्ष बरुण पासवान ने किया तथा मंच संचालक रोहित पासवान द्वारा किया गया ।
उक्त बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या पासवान ने कहा कि पासवान समाज को अपने अधिकारों के लिए एकता के साथ रहना होगा । साथ ही साथ अपने-अपने बच्चों को शिक्षा देकर ही समाज का विकास किया जा सकता है । बैठक में दहेज प्रथा एवं शराब बंदी पर विशेष चर्चा किया गयी ।

इस अवसर पर प्रोफेसर विष्णु देव पासवान ने कहा कि समाज को एकजुट रहकर ही समाज का विकास किया जा सकता है । उन्होंने ने प्रखंड स्तर पर पासवान समाज का गठन करने पर बल दिया । आकाशवाणी गायक उदय पासवान ने शिक्षा एवं शराब बंदी पर संगीत के माध्यम से समाज को जागृत करने का काम किया। बैठक में शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान, टुनटुन पासवान , प्रभात कुमार, राजेश पासवान उत्तम पासवान आदि उपस्थित थे ।