जिला पर्यावरण ,जिला गंगा,एकल उपयोग प्लास्टिक एवं गंगा जल आपूर्ति योजनायों संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

 श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, एकल उपयोग पलस्टिक एवं गंगा जल आपूर्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम बनाकर जगह चिन्हित कर शहर में पार्क बनाने का निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नगर सरकार भवन वारिसलीगंज अपूर्ण है, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया कि विभाग को स्मार कर नगर सरकार भवन को हैंड ओवर जल्द से करें। नगर पंचायत रजौली का कार्यालय भवन का निर्माण हेतु अंचलाधिकारी रजौली एवं भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली दोनों से भूमि की मांग की गयी थी, जो अबतक अप्राप्त है जबकि गत् जिलाधिकारी द्वारा भी नगर पंचायत रजौली का कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अबतक अप्राप्त है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी रजौली से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *