जिला पदाधिकारी श्री दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को महादलित टोला में कैम्प लगाकर नए राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया ।

     इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारियों  को आधार कार्ड से 30 जून 2023 तक लिंक कराने का सख्त निर्देश दिया । इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि अगर 30 तारीख तक आधार से नहीं किया जाएगा तो राशन कार्ड से नाम हटाया जाएगा । इस संबंध में इसे प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया ।

    इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि  खराब अनाज को अपने गोदाम में  नहीं रखें  एवं सरकार की  मानक के अनुरूप अनाज का वितरण किया जाए । अनाज का वितरण तक पहुंचाने और डीलर से पैसा ना लेने का भी सख्त निर्देश डीएमएसएफ‌‌सी को दिया । 

    इस संबंध में उन्होंने कहा  कि अगर कोई पैसा वसूल करता है तो एमओ को निर्देश दिया गया कि डीलर से स्टेटमेंट लेकर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण संचालित है जिसका दायित्व अनाज की गुणवत्ता को देखकर  गोदाम तक ससमय पहुंचाने का कार्य करें । रोह एमओ  द्वारा बताया गया कि रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा एजीएम को वेतन बंद करने का निर्देश दिया ।

  बैठक में श्री काली प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , श्री आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली , श्रीमती प्रियंका सिन्हा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार वरीय उप समाहर्ता श्री बालमुकुंद के साथ – साथ एजीएम एवं एमओ आदि‌ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *