जिला पदाधिकारी  की अध्यळता में जिला स्तरीय कृषि 

टास्क फोर्स की बैठक आयोजित ….

 सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी  की  अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय नवादा में आयोजित हुई| जिले में सामान्य बर्षापात 261.60 mm के विरुद्ध वास्तविक वर्षापात 235.5mm  हुई। फसल अच्छादन अंतर्गत धान बिचड़े का शत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया। धान रोपनी 1132 हेक्टेयर में मक्का 588.46 हे०, मडुवा 137.8 हे० दलहन 871.34 हे०, तेलहन 173.27 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है एवं और आच्छादन जारी है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभुक किसान का भौतिक सत्यापन एवं ई केवाईसी किया जा रहा है | कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 637 कृषि यंत्रों का स्वीकृति आदेश जारी किया गया है जिसमें 382 किसानों के द्वारा यंत्र का क्रय किया जा चुका है | जिले में कुल 13100 मिट्टी के नमूने की जांच की जानी  है जिसके विरुद्ध 3060 मिट्टी नमूने की जांच की  जा चुकी है शेष नमूनों का विश्लेषण जारी है तथा यह सितंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत  काशीचक एवं पकरीबरमा में 1489 मिट्टी के नमूने जांच किये जाने थे जो शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। उद्यान विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार से आम और केले के पौधों का लक्ष्य के अनुसार आवेदक किसानों के बीच वितरण किया जाएगा एवं जिले में पहली बार 800 नारियल के पौधों का भी वितरण करने का लक्ष्य है जिसके लिए आवेदन लिया जा रहा है | पौध संरक्षण अंतर्गत  42 पौध संरक्षण पाठशाला चलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसे संचालित करने हेतु किसानों का चयन किया जा रहा है इसके साथ ही जिला स्तरीय  कृषि टास्क फोर्स में शामिल अन्य सभी विभाग आत्मा ,पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभान्वित करें|   विद्युत विभाग कृषि फिल्टर में निर्वाध रूप से बिजली उपलब्ध कराये |

   आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा,  जिला कृषि पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *