जिला पदाधिकारी की अध्यळता में समाहरणलय सभागर में अभियोजन के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक….

  •   सुरेश प्रसाद आजाद

  जिलाधिकारी  श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में अभियोजन के कार्याें की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सभी सरकारी वकीलों को निर्देश दिये कि केसों के निष्पादन में गति लायें। त्वरित सूचना प्राप्त करने के लिए प्रोस्क्यूशन की एक अलग से व्हाट्सएप ग्रूप बनाने का निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने कहा कि बेल फाईल हो तो पुलिस को ससमय सूचना अवश्य दें। केसों में गवाही अवश्य करने के लिए उन्होंने पीपी को कई निर्देश दिये। स्पेशल ट्रायल केस को दो महीने के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिये। इसके तहत अबतक कई केस लंबित हैं। वारंट का तामिला फरार अभियुक्तों के ऐड्रेस पर ही कराना सुनिश्चित करें। मानव व्यवहार से संबंधित 09 केस पेंडिंग है, जिसकी सूची डीपीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि केस का डिटेल सूची उपलब्ध करायें ।

    उक्त की बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पीपी, एपीपी के साथ अन्य वकील उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *