सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 13 अप्रैल 2025 ।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, निरीक्षण, नए राशन कार्ड निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकानों तथा न्यायालय वाद आदि से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
आधार सीडिंग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नवादा जिले में 99.75 प्रतिशत आधार सीडिंग पूर्ण हो चुकी है। जिला पदाधिकारी ने मार्केटिंग ऑफिसर एवं डीलरों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों की आधार सीडिंग शेष है, उनकी सूची तैयार कर हर हाल में यह कार्य पूर्ण करें। उन्होंने ज़मीनी स्तर पर जाकर अधिकतम ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

ई-केवाईसी के संदर्भ में बताया गया कि अब तक जिले में 76.78 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है। जिलाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देशित किया कि जिन लाभुकों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है, उनकी कारण सहित सूची तैयार करें ताकि अधिक से अधिक ई-केवाईसी कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 30 जून 2025 तक 80 प्रतिशत ई-केवाईसी हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।
सभी एमओ को पंचायतवार डीलरों के साथ बैठक कर ई-केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिन डीलरों का ई-केवाईसी प्रतिशत सबसे कम है, उनके संबंध में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिया कि वे संबंधित डीलरों के साथ बैठक कर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं।
जिला पदाधिकारी ने ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड का शीघ्र पंजीकरण कराने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने एसएफसी (स्टेट फूड कॉर्पोरेशन) को निर्देशित किया कि 20 अप्रैल 2025 तक सभी डीलरों को गोदाम से खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक जिले में मात्र 40 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी एमओ को शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता के संबंध में एमओ से फीडबैक लिया गया एवं सीएमआर गोदामों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्राप्त खाद्यान्न विभागीय मानकों के अनुरूप हो।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
