-सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में कृषि ट्रांस्क फोर्स एवं उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई । जिला कृषि पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि अगस्त माह में औसत वर्षापात पिछले साल 185 सेंटीमीटर हुआ था, जबकि इस वर्ष मात्र 48 सेंटीमीटर वर्षा हुई है । पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष वर्षापात में काफी कमी आई
है । जिला में धान फसल का आच्छादन 93% भूभाग पर हुआ है । मरुया बीज का वितरण प्रखंडों में किया गया है जो कि समानुपाती रूप से नहीं किया गया है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अकबरपुर, मेसकौर ,हिसुआ और काशीचक प्रखंड में जो मरुआ बीज का वितरण किया गया है उसकी जांच एक सप्ताह के अंदर दोनों अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मोटे अनाज मक्का मरुआ आदि को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठायें । बीज वितरण जो ऑनलाइन होता है, उसमें किसानों को आवश्यक सहायता करने का भी निर्देश दिया गया ।

जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला कृषि पदाधिकाप्राप्तरी ने बताया कि अभी जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है । इस वर्ष खरीफ फसल के लिए 19000 एमटी यूरिया की आवश्यकता थी जिसमें अब तक 17576 एमटी जिला को प्राप्त हो चुका है । अभी जिले में 6277 एमटी उर्वरक उपलब्ध है ।
डीएपी उर्वरक 4200 एमटी के विरुद्ध जिले में 3957 एमटी प्राप्त हो चुकी है । अभी जिले में 761 एमटी उर्वरक है। इसी प्रकार एनपीके और एचएसपी उर्वरकों की भी पर्याप्त मात्रा जिले में है । जिलाधिकारी ने माननीय विधायिका नवादा सदर श्रीमती विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार से पूछा गया कि जिले में उर्वरकों की क्या स्थिति है ? उन्होंने कहा कि युरिया की अभी कोई कमी नहीं है । जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए कि उर्वरकों की दुकानों में औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें और कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई करें । किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । डीएम श्री वर्मा ने कहा कि अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी उर्वरक निगरानी समिति बनायें ।
उक्त बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , श्री विश्वजीत कुमार एसडीसी , श्री विकास पांडे एसडीसी , श्री सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ , राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।