जिला पदाधिकारी का निर्देश कैंप लगाकर संबंधित रैयतों को  भुगतान में तीव्रता एवं  पारदर्शिता लाये …. -डीएम

सुरेश प्रसाद आजाद

  -सुरेश प्रसाद आजाद

    जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में  भूअर्जन से संबंधित संचालित योजनाओं की  समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में उन्होंने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान में तीव्रता एवं पारदर्शिता लायें । किसी भी रैयतों को कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े । जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला भूअर्जन कार्यालय में कानूनगों को एवं अमीनों का पद रिक्त है ।

 इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कानूनगों  के पदस्थापन के लिए विभाग को पत्राचार करने के लिए कहा गया । 

    उक्त बैठक में राज्य उच्च मार्ग ,एसएच- 103 ,एनएच- 82 एवं एनएच- 20 के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता आदि उपस्थित  थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *