जिला पदाधिकारी एवं आरळी अधीळक की संयुक्त अध्यळता में खनन टास्क फोर्स एवं मघ निषेध संबंधित बैठक …

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा  एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष नवादा की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स एवं मद्य निषेध से संबंधित बैठक आयोजित हुई। उत्पाद विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया की उत्पाद एवं पुलिस की जप्ती माह मई 2024 की अपेक्षा में माह जून 2024 में काफी कम रही है। जिलाधिकारी के द्वारा जब्त एवं गिरफ्तारी को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कई थानों में माह मई और जून में देशी और विदेशी शराब की बरामदगी शून्य पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा संबंधित एसडीपीओ को माह जून के बाकी बचे हुए दिनों में विशेष अभियान चलाकर शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। 

        शराब की  विनष्टीकरण की समीक्षा में पाया गया कि पुलिस पक्ष का ग्यारह हजार दो सौ बारसठ लीटर शराब लंबित है जो कि कुल बरामदगी का 02.5 प्रतिशत है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे ज्यादा बताते हुए एसडीपीओ को निर्देशित किया गया कि वे विनष्टीकरण का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। अधिग्रहण की समीक्षा के क्रम में पाया गया की वरीय उप समाहर्त्ता शशांक राज के न्यायालय में 432 मामले लंबित हैं, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। मामलों की संख्या अधिक पाए जाने पर इसे अन्य पदाधिकारियों के बीच समान रुप से आवंटित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। समीक्षा क्रम में पाया गया कि नीलामी हेतु 170 वाहनों का मूल्यांकन लंबित है। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को नीलामी हेतु वाहन का मूल्यांकन सही तरीके से शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। वाहन मूल्यांकन के लिए क्या मानक है इस संबंध में भी जिला पदाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। सतत् जीविकोपार्जन योजना की समीक्षा क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि वह अधीक्षक मद्य निषेध के द्वारा भेजी गई सूची का सही समय पर जांच कर सा सतत् जीविकोपार्जन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलायें।

  खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह- जून, 2024 (अवधि दिनांक- 01.6.2024 से 23.06.2024  तक) में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध की गई कार्रवाई एवं खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत अधिसूचना में बालू के सेकेण्डरी लोडिंग संबंधी जारी किए गए निम्न निदेशों का प्रेस विज्ञप्ति कराने हेतु निदेशित किया गया:- 

     सेकेण्डरी लोडिंग स्थल एवं निकासी मार्ग/अधिष्ठापित धर्मकाँटा पर सीसीटीवी कैमरा का भी अधिष्ठापन बालू बंदोबस्तधारी द्वारा किया जाएगा, जिसे कंट्रोल एवं कमांड रूम से संबंद्ध किया जाएगा। बालू बंदोबस्तधारी को न्यूनतम 30 दिनों तक सीसीटीवी कैमरा का बैकअप संधारित किया जाएगा। बालू बंदोबस्तधारी द्वारा ई-चालान के माध्यम से ही बालू का बिक्री/प्रेषण किया जाएगा। बंदोबस्तधारी द्वारा खान एवं भूतत्व विभाग के अधिसूना के आलोक में वैसे जीपीएस अधिष्ठापित वाहनों, जिनके चारों तरफ निर्धारित लाल रंग से 20 ईंच चौड़ी पट्टी पेंट हो एवं खनन वाहन- निबंधन संख्या तथा वाहन का निबंधन संख्या अंकित हो, को ही बालू के बिक्री की जाएगी। 

        माह- जून, 2024 (अवधि दिनांक- 01.6.2024 से 23.06.2024  तक) में की गई कार्रवाई निम्नवत है:- छापेमारी- 102, प्राथमिकी- 44, गिरफ्तारी- 14, जप्त वाहन- 66, दंड मद में प्राप्त राजस्व- 9.19 लाख रू0।

 आज की बैठक में श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता नवादा, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्री अरूण कुमार उत्पाद अधीक्षक, श्री शशांक राज वरीय उपसमाहर्त्ता, श्री राजकुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री मुकेश कुमार जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन, डीपीएम जीविका सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *