जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा जिलें के छठ घाटों का निरीक्षण……

       सुरेश प्रसाद आजाद

नारदीगंज प्रखंड के हंडिया सूर्यमंदिर छठ घाट का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी , आरक्षी आधीक्षक एवं अन्य

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल द्वारा आज सुबह नारदीगंज प्रखंड के ख्याति प्राप्त हंडिया सूर्य मंदिर एवं हिसुया प्रखंड के तिलैया छठ घाट का निरीक्षण किया ।

          निरीक्षण के क्रम में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

      ऐतिहासिक सूर्य मंदिर हंडिया का अपना एक इतिहास रहा है ….

नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड स्थित हंडिया गांव में एक अलौकिक सूर्य मंदिर है, जो ऐतिहासिक साक्ष्यों से द्वापर कालीन माना जाता है ।

        बताया जाता है कि हंडिया सूर्य मंदिर से ख्याति प्रात इस मंदिर के प्रांगण में स्थित सरोवर के संबंध में मान्यता है कि इसमें स्थान करने से जटिल कुष्ट रोग से छुटकारा मिल जाता है ।

        यह ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में से एक है जो लोगों की आस्था का प्रतीक माना जाता है । मंदिर के आस -पास की खुदाई के समय प्रतीक चिन्ह और पत्थर के बने रथ मार्ग की लिक के अवशेष प्राप्त हुए थे । माना जाता है कि इस मंदिर का संबंध द्वापर युग से रहा होगा । 

      तमाम साक्ष्यों  से यह ज्ञात होता है कि भगवान श्री कृष्ण के पुत्र साम्ब ने हंडिया सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था ।  पौराणिक धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के पुत्र साम्ब को उनकी गलतियों के कारण श्री कृष्ण ने श्राप दे दिया था । जिसके कारण साम्ब कुष्ट रोग से ग्रसित हो गया था । साम्ब  ने जब कृष्ण से प्रार्थना की तब उन्हें 12  सूर्य मंदिर का निर्माण करने को कहा था । ऐसा लोगों का कहना है कि साम्ब द्वारा निर्मित विभिन्न मंदिरों में से हंडिया सूर्य मंदिर भी है । जैसा कहा जाता है कि उनके इस कृत्य से उन्हें कुष्ट रोग से मुक्ति मिल गई थी ।  उसके बाद से यह मान्यता प्रचलित है कि इस मंदिर के सरोवर में स्नान करने से कुष्ट रोग से छुटकारा मिल जाता है ।

तिलैया छठ घाट का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी ,आरक्षी अधीक्षक , हिसुआ पार्षद ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,थाना प्रभारी एवं जन प्रतिनिधि ………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *