जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है । इसके साथ ही साथ छह स्थानों पर सहायक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06324212261 है । नागरिक इस दूरभाष संख्या पर अपना सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
-डीपीआरओ नवादा ।