सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 26 अप्रैल 2025 ।

समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, अवैध खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध जैसे विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन मद से प्राप्त राजस्व की जानकारी दी गई। निर्धारित वार्षिक लक्ष्य ₹11,174.18 लाख के विरुद्ध अब तक ₹11,034.72 लाख की प्राप्ति दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु प्रभावी एवं सतत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे जिले में विधि-व्यवस्था संधारण में भी सहायता मिलेगी।
मद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने लंबित वाहनों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश मोटरयान निरीक्षक मोहम्मद यूसुफ को दिया। 1190 वाहन नीलामी हेतु लंबित पाए जाने पर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की। मोटरयान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि अधीक्षक, मद्य निषेध से प्राप्त सूची के आधार पर थाना-वार वाहन निरीक्षण हेतु संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक पत्र निर्गत कर दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सीमा पार से शराब तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने एवं संवेदनशील मार्गों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश अधीक्षक, मद्य निषेध को दिया। विनष्टीकरण हेतु लंबित 24,491 लीटर जब्त शराब के शीघ्र विनष्टीकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर अखिलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ऋषभ शिवरंजन, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।