जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु बैठक आयोजित

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,19 मार्च 2025 ।

आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गृह रक्षकों के 361 पदों के स्वच्छ नामांकन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में चयन प्रक्रिया के लिए मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग एवं ट्रैक के मानकीकरण हेतु समिति का गठन किया गया। साथ ही, तकनीकी व्यवस्थाओं के अंतर्गत दौड़, ऊँचाई, सीने का माप, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि के लिए डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था हेतु भी एक समिति गठित कर निविदा प्रकाशन के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि गृह रक्षकों के नामांकन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वित किया जाए। इस कार्य की निगरानी के लिए सभी समितियों के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता, नवादा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन हेतु आईटीआई मैदान, नवादा का चयन किया गया है।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, वरीय जिला समादेष्टा ,  जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी  सहित अन्य  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *