जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक आयोजित

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा 19 मार्च 2025 ।

 समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्य कर, उत्पाद, परिवहन, खनन, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, सहकारिता, विद्युत, उद्योग, मत्स्य, वन आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।

बैठक के दौरान वाणिज्य कर पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य का अद्यतन वसूली 86.13 प्रतिशत के विरुद्ध अब तक कुल 122.35 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। वहीं, माप-तौल विभाग द्वारा 51.62 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 47.34 प्रतिशत है। बताया गया कि जिले में विभाग द्वारा छापेमारी भी की जा रही है।

परिवहन विभाग द्वारा चेक पोस्ट पर किए जा रहे राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विभागीय पदाधिकारियों को बिचौलियों से सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी। मत्स्य विभाग की समीक्षा में यह सामने आया कि 21.30 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 19.11 लाख रुपये की वसूली हुई है। वन प्रमंडल विभाग की समीक्षा में 94.08 प्रतिशत वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 131.07 लाख रुपये की वसूली दर्ज की गई है।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने विद्युत, उद्योग, कृषि, नीलाम पत्र, नगर परिषद कार्यालय समेत अन्य विभागों की राजस्व प्राप्ति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों को नियमित कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए, जबकि धीमी प्रगति वाले विभागों को अपने लक्ष्य प्राप्ति में सुधार लाने को कहा गया।

बैठक में जिले के आंतरिक संसाधनों को सुदृढ़ करने एवं राजस्व संग्रह में तेजी लाने हेतु ठोस रणनीति अपनाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री चंद्रशेखर आज़ाद, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव शंकर, डीसीएलआर रजौली श्री प्रमोद कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, वाणिज्य कर पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *