जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 170 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई….
- सुरेश प्रसाद आजाद

22 जनवरी 20 24 को नवादा जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए 170 से अधिक स्थलों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

जिला प्रशासन की ओर से जिले में विधि व्यवस्था संधारण ,शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन तथा जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला साइबर सेल एवं सूचना एवं जनसंपर्क की टीम 24 घण्टे सोशल मीडिया पर नजर रख रही है । अफवाह फैलाने वाले,असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है । सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद है । किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है ।


जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंबरीश राहुल स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है तथा विधिव्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है। सुबह से ही वरीय अधिकारी जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों का जायज ले रहे है । विधिव्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो से मिलकर फीडबैक भी ले रहे है । जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा के नेतृत्व में जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ।।

*जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद है । जो कि किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06324 21 2261 पर सूचना दी जा सकती है ।


