‘‘जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत जागरूकता का प्रसार’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया……

अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में…..

सुरेश प्रसाद आजाद 

 0 वक्ताओं ने कहा: जल-जीवन-हरियाली के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती

0 पारिस्थितिकीय संतुलन एवं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हम सबको प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता-डीपीआरओ

   विभागीय निदेशानुसार वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण  पदाधिकारी नवादा, श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आज सूचना भवन, नवादा के सभागार में ‘‘जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत जागरूकता का प्रसार’’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। लोक शिकायत निवारण  पदाधिकारी नवादा ने कहा कि जल एवं हरियाली के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार की पारिस्थितिकीय चुनौतियों एवं पर्यावरण में परिवर्तन को देखते हुए सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की गई।

यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। जल है, हरियाली है तभी जीवन है। हम सबको इसके प्रति संवेदनशील तथा तत्पर रहना होगा। सभी क्रियान्वयन विभागों को अपने-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करना होगा। जलवायु परिवर्तन एवं उसके बढ़ते दुष्परिणामों को रोकने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अवयवों के प्रति हम सबको प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान पारिस्थितकीय सन्तुलन हेतु बिहार सरकार के द्वारा उठाया गया एक अनूठा पहल है।इसकी सफलता में हमसब को योगदान देना होगा ,मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला कर हमें लोगों की सोच को बदलना होगा ताकि हमारी जीवनशैली पर्यावरण के अनुकूल हो ।उन्होंने कहा कि ऐसी परिचर्चाएं हमेशा होती रहनी चाहिए।

 आज की परिचर्चा में अपर समाहर्ता,प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *