जलवायु परिवर्तन एवं जल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण – सह – प्रशिक्षण 

  • सुरेश प्रसाद आजाद

० जब किसी क्षेत्र विशेष के औसतन मौसम में परिवर्तन आता है उसे जलवायु परिवर्तन 

              (क्लाइमेट चेंज ) कहते हैं ।

 ० मनुष्य के द्वारा पेड़ पौधों की लगातार कटाई और जंगल को खेती या मकान के लिए उपयोग करने के कारण इसका प्रभाव जलवायु परिवर्तन  में भी पड़ने लगा है । 

 ० धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है ।  क्यों कि बिना जल के जीवन संभव नहीं है । पूरे ब्रह्मांड में एक अपवाद के रूप में धरती पर जीवन के चक्र को  जारी रखने में जल मदद करता है । क्योंकि धरती  अकेला ऐसा ग्रह है जहां पानी और जीवन मौजूद है ।

   ‌० जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम समुद्री जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय क्षेत्रों के निम्न भागों के जलमग्न होने से तटीय बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है । जिसके परिणाम स्वरूप 

तटीय क्षेत्रों को खाली करना पड़ता है।

नवादा,(बिहार) । नेहरू युवा केंद्र नवादा की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  के तत्वधान में यूनिसेफ परियोजना के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मुख्य

थीम जल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण केंद्र कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय में किया गया । जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के 50 युवाओं ने भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विषय पर जन  जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया ।

     कार्यक्रम में उपस्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार 

निराला ने ” मिशन लाइफ ” के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण और मुख्यत: जल संरक्षण , जल प्रबंधन हाल में हुए देश के प्रथम जलस्रोत के सर्वे एवं स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित मौसम और जलवायु परिवर्तन में अंतर ग्रीनहाउस गैस इफेक्ट आदि  विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला ।

    नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता ने उपस्थित युवाओं से जलवायु परिवर्तन के लिए किए जा रहे कार्यों में उनकी अधिकतम सहभागिता के लिए आह्वान किया

 । साथ ही सभी से जल के उपयोग परंपरागत जलस्रोत को पुनः जीवित एवं संरक्षित करना  धूसर जल‌ को पुनः उपयोग एवं “कैच द‌ रेन ”  ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य योजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के संचालन से व्यवहार परिवर्तन

हेतु प्रेरित किया गया ।

   कार्यक्रम सभी युवाओं , में  जलवायु परिवर्तन के कारण प्रभाव सुझावों एवं जल संरक्षण पर अपने-अपने सुझावों का भी प्रस्तुतिकरण किया और  नेहरू युवा केंद्र द्वारा 

पी टी पी के माध्यम से भी इस विषय पर एवं “मिशन लाइफ ” पर प्रस्तुतीकरण किया गया ।

       कार्यक्रम में मनीष कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पंकज कुमार , विकास कुमार सिंह पुर्व स्वयंसेवक विवेकानंद , अवधेश कुमार , चंदन , कन्हैया, पीयूष राठौर , सोनू कुमार सिंह समेत सम्वद्ध  कई  युवा मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे । अंत में सभी को जल शपथ दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *