जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हुआ वारिसलीगंज बाजार

०तत्वाधान में बुधवार को वारिसलीगंज बाजार में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा का किया गया आयोजन

वारिसलीगंज, (नवादा) 11 अपैल 2025 । 

(अभय कुमार रंजन)

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को वारिसलीगंज बाजार में श्रीरामनवमी शोभा यात्रा में श्रीराम दरबार की झांकी निकाली गई।जय श्री राम,जय हनुमान के जयघोष से सम्पूर्ण वारिसलीगंज क्षेत्र गुंजायमान होते रहा। वाहनों का आवागमन नगर के बाईपास सड़क से होकर हुई।शोभायात्रा जैसे जैसे शहर की सड़कों पर बढ़‌ती गई,रामभक्तों का कारवा बढ़ता गया। इस क्रम में पारंपारिक ढोल बाजे,ताशा पार्टी के विभिन्न वाहनों पर सवार श्रीराम दरवार, भोले शंकर समेत माता काली की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। ताशा पार्टी के वादकों ने खूब मनोरंजन किया। पुलिस की चाक चौवंद व्यवस्था का नेतृत्व बीडीओ डा. पंकज कुमार,सीओ राजेश कुमार,थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा तथा पुलिस बल संभाल रहे थे।नगर के गुमटी से शुरू हुई शोभायात्रा जय प्रकाश चौक होकर मेन रोड,सिमरी गली,उत्तर बाजार,देवी स्थान,कोइरी टोला,संगतपर होते स्टेशन रोड होकर,पुरानी बैंक रोड,सब्जी मंडी होते पुनः मेन रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर,थाना चौक,मुड़लाचक,दरियापुर रोड,शहीद चंदन सिंह चौक वायपास,सिमरीडीह से आरओवी होकर नप के बलवापर बरबीघा बस स्टैंड से पुनः गुमटी रोड दुर्गा स्थान पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था: 

जिले के वरीय पुलिस अधिकारी के साथ ही पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,शाहपुर ओपी,काशीचक थाने की पुलिस के साथ ही स्थानीय व जिला पुलिस बलों को बड़ी संख्या में ड्यूटी में लगाया गया। शांति और सौहार्दपूर्ण पूर्वक शोभायात्रा सम्पन्न करवाने को ले विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती देखी गई। 

कलाकारों ने बांधा समा

: करीब एक दर्जन से अधिक कलाकारों के दल में से एक हनुमान का आकर्षक स्वरूप में एक खुले वाहन पर जय श्रीराम का जयघोष लगा लोगों का खूब मनोरंजन किया। जबकि आधा दर्जन युवक शिव एवं शिष्य परिवार का रूप धारण किए। ताशा पार्टी ने करतब दिखाते हुए विभिन्न गीतों की धुन पर नृत्य किया।इस बीच शहर के विभिन्न स्थानों पर बाजार के व्यवसाइयों द्वारा ठंडा पानी,शीतल पेय,खीरा,तरबूज आदि की व्यवस्था कर रामभक्तों का स्वागत किया। कलाकारों द्वारा राम दरबार की झांकिया सजाई गई।जिसमें भगवान राम,माता सीता,लक्षमण,गुरु विस्वामित्र के साथ ही राम भक्त हनुमान एवं औधड वनी भगवान शंकर की झांकी काफी दर्शनीय रहा। राम दरबार के ऊपर फूलों की आकर्षक छतरी लगी थी। जिस पर शहर में जगह- जगह पुष्ण की वर्षा होते दिखाई गई थी। मौके पर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता राम प्रवेश सिंह, सुनील सिंह, बजरंग दल के नगर संयोजक आदित्य शर्मा, मनोज कुमार, अनुराग कुमार के अलावे अन्य कार्यकर्ता काफी दम खम के साथ शामिल रहे।

शहर के गुमटी रोड से जुलूस निकलते ही बाजार भ्रमण करते हुए उत्तर बाजार के कोयरी टोला के युवाओं द्वारा रामभक्तो को खीरा खिलाकर शर्बत पिलाया गया।जबकि कड़ी धूप और गर्मी से बचाव को ले नगर के विभिन्न पथों पर लोगों द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। बाजार वासियों द्वारा कई स्थानों पर छतों से शोभायात्रा के काफिले पर पुष्प वर्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *