“जन आशीर्वाद संवाद” कार्यक्रम का आयोजन खगड़िया में…..

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

 खगड़िया ,24 दिसंबर 2024 को

कोशी कॉलेज खगड़िया के  मैदान में “जन आशीर्वाद संवाद” कार्यक्रम‌ का आयोजित किया गया ।

“जन आशीर्वाद संवाद” कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि यूथ आईकॉन ऑफ बिहार निशिकांत सिन्हा जी,मा.रेणु कुशवाहा जी पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री बिहार सरकार,श्री विजय सिंह कुशवाहा जी,श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाहा जी,श्री नागमणि कुशवाहा जी थे ।

“जन‌ आशीर्वाद संवाद” कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नागमणि कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज(भारत) ने कहा कि “जन आशीर्वाद संवाद” कार्यक्रम ने बिहार के कोने-कोने में परिवर्तन की लहर फैला दी हैं। मैं पिछले 14 वर्षों से लगातार पूरे देश में कुशवाहा समाज के युवाओं को संगठित करने का काम कर रहा हूँ ,‌उन्हें एकजुट करने में लगा हुआ हूँ और मेरा यही प्रयास है कि युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में उनके अधिकार दिलाने के लिए जागरुक कर पाऊँ ।

” वैसे भी कहा जाता है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है”

मैं आप सभी युवा साथियों को कहना चाहता हूँ कि आपको अपनी हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी, आपको अपनी तकदीर को खुद लिखना होगा, आपका भविष्य अब दूसरे लोग तय नहीं करेंगे बल्कि दूसरे लोग को बताना है कि अब हम स्वयं अपना भविष्य तय करेंगे । बिहार का भविष्य कुशवाहा समाज तय करेगा, समाज का युवा तय करेगा‌।

मैं भी मानता हूँ कि कुशवाहा समाज को उसकी आबादी के आधार पर हर जगह हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ।और यह कोई हमारी केवल माँग नहीं है यह हमारा हक है । और यदि हमारे समाज को उसका हक नहीं मिलेगा तो अब समाज चुप बैठने वाला नहीं है ।

 मैं बस आप सभी लोगों से यही कहना चाहता हूँ कि कोई भी काम इंसान की सोच से बड़ा नहीं है,हारा वही जो लड़ा नहीं है।

 उन्होंने ने यह भी कहा कि युवाओं को राजनीतिक हक और अधिकारी के लिए वर्त्तमान तीसरी पीढ़ी का राज करने का समय आ गया है आप सभी गोलबंद हो कर अपनी अपनी आवाज को बुलंद करें ।

जैसा‌ कि‌ बिहार के लेलिन कहे जाने वाले अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का कहना था । पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी।

पुनः मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूँ कि हमारा मौर्य वंश का जो स्वर्णिम इतिहास रहा है, सम्राट अशोक के समय का जो उन्नत और अखंड भारत रहा है । उसे फिर से स्थापित करने तक‌, अब मैं रुकने वाला नहीं हूँ ।

हमारे बीच मौजूद हजारों युवा साथियों ने इस “जन आशीर्वाद संवाद” आयोजित कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक सभा बना दिया‌। आप सभी का इस अभियान में शामिल होने के लिए हार्दिक बधाई 

“जो रास्ते से नहीं डरे, वही मंजिल तक पहुँचे है।”

जनसैलाब की उमंग ने पूरे खगड़िया शहर को झंकृत कर दिया। यह रोड शो एवं जनसभा  सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक क्रांति का आगाज़ है! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *