जनहित योजनाओं के चयन के लिए विधायक विभा देवी का विभिन्न गाँवों का दौरा 

शम्भु बिश्वकर्मा 

नवादा, 10अप्रैल 2025 ।

 नवादा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत में सदर विधायक विभा देवी का दौरा हुआ जहाँ पंचायत के विभिन्न गाँवों में लंबित जनहित योजनाओं का मुआइना कर चयन किया गया ।  पंचायत के तेतरिया , बढ़ी बिगहा  , धीरज नगर , पुर्नाडीह ,अजलत बिगहा आदि गाँवों का दौरा करते हुए विधायक विभा देवी ने दर्जनों जनहित योजनाओं का चयन किया और कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी । इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण  , पीसीसी ढलाई ,  पेयजल के लिए पहाड़ी चापाकल , नली-गली जैसी योजनाओं की मांग की । विधायक ने अति महत्वपूर्ण जनहित योजनाओं को  स्वीकृति प्रदान करते हुए इसपर शीघ्र कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया । इसी दौरान केना पंचायत के देदौर गाँव में विधायक का काफिला पहुंचा जहाँ महत्वपूर्ण जनहित योजनाओं का चयन किया गया । मौके पर अनिल प्रसाद सिंह , अजय यादव , रवीन्द्र यादव , अरुण सिंह , भोला यादव , राजेश कुमार , किशुन चौहान , रामोतार माहतो , रौशन कुमार समेत सैकड़ों नेता , कार्यकर्त्ता  समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *