जनता दरबार में हुई- 31फरियादियो की सुनवाई

   कई मामलों का हुआ आन -स्पाट निष्पादन-

  • सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा ,(बिहार ) ।

अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी श्री उज्जवल कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

         इस संबंध में बताया गया है कि विभिन्न मांगों से संबंधित कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनों में 19 आवेदनों को  ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया‌। शेष आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया ।

  बताया जाता है कि उक्त आवेदकों के    द्वारा दिए  गए शिकायतों को ध्यान से सुना और आधे से अधिक शिकायतों का निष्पादन किया । उपरोक्त शिकायत किए गए शिकायतकर्ताओं में  सदर प्रखंड नवादा के ग्राम बलोखर के सोनसीहारी पंचायत के लखन‌ मांझी, दीपक मांझी इंद्रदेव मांझी के द्वारा पानी की किल्लत के कारण पहाड़ी चापाकल गाड़ने का आवेदन दिया था ।

       ‌‌  नवादा प्रखंड के आईटीआई‌‌ शिवनगर के वैजन्ती  देवी ने बिजली बिल बढ़ाकर दिए जाने के कारण उसमें सुधार के लिए आवेदन दिया गया । प्रखंड रजौली के आमांवा  टोला परमचक के बालमुकुंद प्रसाद ने कृषि बीज समुदाय राशि  का भुगतान नहीं होने से संबंधित आवेदन दिया  और प्रखंड ‌हिसुआ‌  के नित्यानंद प्रसाद द्वारा जाली केवाला रद्द करने संबंधी आवेदन दिया गया । ग्राम पोस्ट अंचल ‌कौआकोल के विजय प्रसाद द्वारा अपर समाहर्ता के वाद सं-19/11-15 के आदेश पर डिमांड कायम   करने के संबंध में आवेदन के द्वारा शिकायत किया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

     इस अवसर पर श्रीमती अनु अमला ,वरीय‌ उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार वरीय उप समाहर्ता के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *