०कई समस्याओं का किया गया निपटारा

सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,07 मार्च 20250।
प्रभारी जिला पदाधिकारी, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार में अनेक समस्याओं को तत्काल निपटारा किया गया तथा कुछ शिकायतों को संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब सुनवाई के लिए निर्देश दिया गया। जनता दरबार में सुनवाई के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को उनके सामने रखा। उन्होंने सभी शिकायतों को सुना और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। आज की जनता दरबार में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, आपसी विवाद, स्वास्थ्य, नगर निगम, शिक्षा, समाज कल्याण, विद्युत, राशन कार्ड आदि से संबंधित थे।

आज जनता दरबार में प्रखंड-गोविंदपुर, ग्राम-कमालपुर के कपिलदेव प्रसाद, पो0-कादिरगंज, ग्राम-आंती के भोलानाथ सिंह, थाना-रोह के अशोक कुमार, थाना-रोह, ग्राम-रोह के शालीग्राम प्रसाद, थाना-रजौली, साकिन-धतीयाडीह के लखन मांझी, प्रखंड-अकबरपुर, ग्राम पंचायत-लोदीपुर के अर्जुन प्रसाद द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को उप विकास आयुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मकसद लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है।

आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री धीरज कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी डॉ0 राजकुमार सिंहा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।