जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन 

सुरेश प्रसाद आजाद

  30 अगस्त 2024 को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी नवादा के निदेश के आलोक में अपर समाहर्त्ता, नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य रूप से आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, विद्युत, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। आज की जनता दरबार में कुल 40 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

 आज की जनता दरबार में थाना-नारदीगंज, पो0-कहुआरा, ग्राम-मिर्चा विगहा कि बबली देवी, थाना-सिरदला, ग्राम-रबियो के ममता देवी, प्रखंड-हिसुआ, साकिन-मेन रोड पांचू के राहुल कुमार, प्रखंड-अकबरपुर, ग्राम-पैजुना के बबिता कुमारी, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-हाजीपुर के सरस्वती कुमारी, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-बागी वरडीहा के अजय कुमार ने अपने-अपने आवेदन को लेकर शिकायत किया, जिसेउ कुछ मामलों को अपर समाहर्त्ता द्वारा ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया एवं अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जॉच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। 

   आज की जनता दरबार में डीसीएलआर नवादा श्री गौरव कुमार, जिला आपदा प्रभारी श्री शशांक शेखर, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुमारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *