नवादा,28 मार्च 2025 ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला नवादा के द्वारा चैती छठ तिथि में संसय होने वाले उत्पन्न को दूर करने के लिए जनहित को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भारतीय परिषद के द्वारा विद्वानों की एक बैठक श्री श्याम सुंदर पांडे एवं मोहन पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जनहित के लिये उक्त तिथि जारी किया गया।
चैति छठ पूजा का कार्यक्रम का समय
30 मार्च 2025 को नवरात्रि दुर्गा पाठ प्रारंभ ।
चैति छठ 01अप्रैल 2025 को नहाय खाय (पुरानी संझत )
बुधबार 02अप्रैल 2025 को लोहंडा
गुरुबार 03 अप्रैल 2025 को प्रथम अर्ध
03 अप्रैल 2025 प्रथम अर्ध शुक्रवार 04 अप्रैल 2025 को छठ का पारण
रविवार 06 अप्रैल 2025 को रामनवमी
इह अवसर पर विद्वानजनों में पांडे अभिमन्यु कुमार , रमाकांत पांडे, विद्याधर शास्त्री ,श्याम सुंदर पांडे, लक्ष्मण पांडे, राजेंद्र पांडे, विष्णु देव पांडे, व्यास देव पांडे , संजय पांडेय आदि ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराएं । उक्त जानकारी संयुक्त रुप से मीडिया प्रभारी प्रवक्ता नवादा ने दी।