चर्चित महिला विधायिका के रूप जानी जाती रही श्रीमती गायत्री देवी….

      –    सुरेश प्रसाद आजाद

          नवादा,(बिहार)। जिला कांग्रेस पार्टी नेता सह भारत जोड़ो यात्रा अभियान के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज अली मुन्ना ने “नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि गायत्री देवी जुझारू लगन शील एवं कुशल नेतृत्व करता थी। उनके निधन होने से  मानो तो नवादा जिला का एक इतिहास समाप्त हो गया ।

      श्रीमती देवी नवादा जिला कि नहीं बिहार स्तर पर अपनी एक अलग पहचान रही । एक समय था जब प्रदेश में राम लखन सिंह यादव तो नवादा जिला में गायत्री देवी यादवों की मसीहा रही । देवी जी यादवों की ही नहीं बल्कि अन्य जातियों में भी इनका प्रभाव रहा।

राजनीतिक में देवी जी का प्रवेश –  1969 में पूर्व मंत्री व गोविंदपुर क्षेत्र के  विधायक पति युगल किशोर यादव का असमय मृत्यु हो जाने के बाद 1970 में हुए उप चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा में प्रवेश की और जातियों में अपनी पहचान बनाई  और कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़ी रही । जिले की राजनीति में वे अपनी एक छाप छोड़ गई । जब तक राजनीति में रही एक चर्चित महिला विधायक के रूप में जानी जाती रही। यहां के लोग लोगों द्वारा इन्हें मान सम्मान में कभी  कोई कमी नहीं रही। जिले की राजनीत में उन्होंने दूर का तीर छोड़ा और वे मुस्लिम एवं यादवों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस में मुस्लिम नेता कमरूज्जमा  को अपना सलाहकार बनाकर होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाई-बहन का एक संदेश लेकर उन्होंने (एमवाई) यादव एवं मुस्लिम को एकजुट कर चुनाव जीतती रही ।  इनके पार्टी में रहने से दोनों समाज का हमेशा मधुर संबंध रहा है। पार्टी के प्रति वे हमेशा वफादार रही ।

    वर्ष 2000 में जिला कांग्रेस कमेटी में खींचतान में के बाद यह पार्टी छोड़ कर चली गई, छोड़कर जाते जाते जिला कांग्रेस कमेटी का उत्तरदायित्व मोहम्मद कमरुज्जमा के हाथों सौंप दी । पार्टी छोड़कर जाने के बाद यादव समाज का एक बड़ा तबका कांग्रेस पार्टी में रह गया उसी समय जिला कांग्रेस कमेटी में बड़े नेता की कमी खल रहा था उस कमी को पूरा करने के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह को कोच गांव से उठाकर वारसलीगंज लाया गया उसी समय कौशल यादव एवं सलमान रागीव मुन्ना का राजनीति में प्रवेश हुआ । गायत्री देवी मुस्लिम और यादव की जोड़ी बनाई थी उसी रास्ते पर चलकर कौशल यादव ने भी उसका पालन करते सलमान रागीव मुन्ना को एमसी को बनाकर एक संदेश दिया । गायत्री देवी का ही था उसी संदेश को बिहार  प्रदेश  के लालू जी लेकर 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे ।

 ‌‌ उन्होंने यह भी बताया कि गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कामरान ने भी इस संदेश को भुनाकर विधायक बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *