चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में रोजगार सह‌ रोजगार मेला…

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

आज दिनांक 04 जनवरी 2025 को प्रखंड कार्यालय, कौआकोल के परिसर में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, कौआकोल के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत “चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस” के उपलक्ष्य में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा के जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही समाज में सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण संभव है। उन्होंने जीविका दीदियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं कुशल श्रमिक के रूप में अर्थव्यवस्था में बेहतर योगदान दे रही हैं। उन्होंने मेले में उपस्थित युवाओं से कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

नवादा के उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी ने इसे बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताते हुए उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करने और निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने स्वागत भाषण में नवादा जिले में जीविका के अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जीविका के प्रबंधक-रोजगार ज्योति प्रकाश ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कौआकोल के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने दिया।

इस मेला में टाटा मोटर्स, इन्डो एम.आई.एम., कुएस क्रॉप लिमिटेड, वर्धमान ग्रुप, नवभारत फर्टीलाइजर्स, गार्डियन्स सिक्योरिटी फोर्स सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। कुल 392 युवाओं ने निबंधन कराया, जिनमें से 206 युवाओं को रोजगार के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया, 43 युवाओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया और 105 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।

इस अवसर पर नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, गोपनीय शाखा पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, अंचलाधिकारी मनीष कुमार, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक हलधर दास सहित कई अधिकारी, जीविका दीदियाँ, कंपनियों के प्रतिनिधि, एवं स्थानीय जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *