
…. Nawada ,(BIHAR) . समीक्षात्मक बैठक के पूर्व सदर प्रखंड के आंती एवं समाय पंचायतों में क्रियांवित की जा रही विभिन्न योजनाओं का स्थल जांच किया एवं उपस्थित अधिकारियों को वेहतर ढंग से ससमय गुणवत्ता के साथ सभी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए । इसके साथ ही साथ जीविका के द्वारा क्रियान्वित की जा रही दीदी की रसोई का भी औचक शिक्षण किया । दीदी की रसोई को उन्होंने संतोषजनक पाया और बेहतर संचालन का निर्देश दिया ।