गोवर्द्धन मंदिर में 26 फरवरी को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी 

  • शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 24 फ़रवरी ।

 नवादा नगर स्थित गोवर्द्धन मंदिर में 26 फ़रवरी को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर प्रांगण से संध्या तीन बजे निकलने वाली शिव बारात में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे जिनके लिए नगर भ्रमण का रुट तय कर दिया गया है और इसकी विधिवत सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है ।

शिव बारात मंदिर प्रांगण से निकलकर जेल रोड , गोला रोड  , सोनारपट्टी रोड , लालचौक होते हुए प्रजातंत्र चौक , भगत सिंह चौक , कृष्णा प्रसाद स्मारक स्थल से यादव चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचेगी जहाँ विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायगा । उन्होंने बताया कि शिव बारात का मुख्य आकर्षण बैलगाड़ी और रथ होगा जिसमें भगवान शिव और उनके गण विभिन्न रूपों में विराजमान होंगे । बैंडबाजे एवं ढोल नगाड़े की ताल पर भूत बैताल का सामूहिक नृत्य भी श्रद्धालुओं को रोमांचित कर पायेगा । विदित हो कि पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से यहां प्रति वर्ष धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *