गेहूं खेत से गिरफ्तार साइबर ठगों  से चार मोबाइल,पांच एटीएम व दो सीम एवं कस्टमर डाटा बरामद

० बजाज‌ फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते तीन साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफतार 

० भेजे गए जेल 

वारिसलीगंज (नवादा) 

(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज पुलिस साइबर अपराधियों का जड़ से समाप्त करने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है,जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है।वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने दो दिनों की कार्रवाई में आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दी है।एसपी अभिनव धीमन के दिशा निर्देश पर शनिवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा का अनुसूचित टोला विजयनगर मोहल्ले के निकट रहे बधार स्थित पईन किनारे गेहूं के खेत में ठगी कर रहे तीन साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।जबकि आधा दर्जन ठग भाग निकलने में सफल हो गया।गिरफ्तार ठगों में क्षेत्र के विभिन्न गांव के युवक शामिल हैं।जो संबंधित ग्राहकों को बजाज फाइनेंस से सस्ती लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते पकड़े गए हैं।बाद में पुलिस सभी के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया।

*विशेष गठित टीम कर की गई छापेमारी* इस संबंध में प्रेसवार्ता के दौरान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नवादा अभिनय धीमान के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। जो गुप्त सूचना के आधार पर ठगो के ठिकानों पर छापेमारी की।जहां धंधे में लिप्त तीन साइबर बदमाशों को पकड़ा गया। जबकि कई अन्य ठग फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत की नारोमुरार ग्रामीण रणजीत सिंह का पुत्र अनमोल कुमार,दोसुत पंचायत की रैंकड़ ग्रामीण श्रवण कुमार का पुत्र विलोहित कुमार तथा उक्त पंचायत के हो वेल्धा ग्रामीण विपिन सिंह का पुत्र राजाराम कुमार शामिल हैं। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

चार मोवाइल,पांच एटीएम व दो सीम बरामद*: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से बार मोबाइल, विभिन्न बैंक का पांच एटीएम तथा दी सीम कार्ड बरामद किया गया है। बताया कि सभी बदमाश पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है, कि ग्राहकों का नाम लिखा कस्टमर डाटा में उपलब्ध मोवाइल नंवर व पता आदि की जानकारी प्राप्त कर सस्ते ऋण उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ठगी करते हैं। कहा गया कि गिरफ्तार आरोपित विहार सहित देश के विभिन्न प्रांत में रहने वाले भोले भाले लोगों को बजाज फाइनेंस के द्वारा लोन देने का झांसा देते हैं। जिसका साक्ष्य के रूप में लोन अप्रूवल लेटर सहित अन्य कई कागजात आरोपितों के मोबाइल में उपलब्ध है।

*थानाध्यक्ष ने बताया कि* फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।ज्ञात हो कि वारिसलीगंज पुलिस ने दो दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के फतहा गांव में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पुलिस लगातार द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से साइबर अपराधियों में दहशत व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *