गेहूं खरीद में लक्ष्य से कोसो दूर है नवादा सहकारिता विभाग

नवादा, 23 अप्रैल 2025 । 

 प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं खरीद की जानी है। इसके लिए 1 अप्रैल से सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं खरीद प्रारंभ हो गयी।

इस बार गेहूं खरीद के लिए 177 समितियों की जिम्मेदारी दी गई है।  खरीद 1 अप्रैल से 15 जून रखा गया है । अब-तक 21 अप्रैल 2025 तक 45 समिति  के माध्यम से 48 किसानों के द्वारा मात्र 389 क्विंटल गेहूं की खरीद  की जा सकी है,  जिसका न्यूनतम समर्थन 2425 प्रति क्विंटल के हिसाब से 46 किसानों का भुगतान भी किया जा चुका है । उक्त जानकारी जिला सहकारिता  पदाधिकारी संतोष कुमार ने दी।

  इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुछ अजीब सा मौसम रहा है। जिससे गेहूं की कटनी सही समय पर नहीं हो सका हो पाया है । साथ ही साथ वे मौसम बारिश का भी खासा असर पड़ा है।  एक तरफ जहां जिले से मजदूरों का पलायन के कारण समय पर कटनी नहीं हो सकी। तो दुसरी तरफ बाजार में 2500-2600 प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत  रहने के कारण किसान  बाजार में ही बेचकर चाहते हैं। 

    सहकारिता पदाधिकारी ने बताया किसानों के लिए खुशखबरी  है कि रैयत एवं गैर रयत किसानों के लिए गेहूं देने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है ।साथ ही साथ गत वर्ष जहां गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल था वही इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपये  प्रति क्विंटल है। जो गत वर्ष से 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है। 

गेहूं खरीद का यह आंकड़ा पूर्व का है‌‌ 

अकबपुर -4. 003 , गोविन्दपुर – ०.5001 

हिसुआ –  2 . 3003 , काशीचक -०. 2001

कौआकोल – 2 . 9004,नवादा -2 . 9004

पकरीबरावां -4 . 3004 रजौली-0. 7003

रोह – 1 ., 0001

इस संबंध में भनैल लोदीपुर पंचायत के टोला रायगढ़ के किसान भोला चौहान ने बताया कि हम  समिति के सदस्य नहीं है इसलिए हम लोगों का धान या गेहूं लिया ही नहीं जाता है। क्योंकि जो पैक्स के सदस्य हैं उन्हीं लोगों  के द्वारा खरीद की जाती  है। खरीफ फसल में हमने दूसरों के नाम पर धान दिया था उसका भुगतान तो बहुत ही जल्द कर दिया गया। साथ ही साथ मौके पर मिले उक्त पंचायत के ग्राम बेलाटांड  निवासी सुरेश महतो ने भी कहा कि धान की फसल के समय भी हम लोग धान देना चाहते थे परंतु उक्त पैक्स का सदस्य नहीं रहने के कारण हम लोगों का धान नहीं लिया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *