-सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने आज संयुक्त रूप से नगरवासियों को पेयजल आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए कई स्थलों का निरीक्षण किये एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र नवादा के भीड़ वाले ईलाकों में पेयजल की सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए कारगर कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत समाहरणालय गेट के पास रैन बसेरा, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के पास, भगत सिंह चौक के पास और सदर प्रखंड परिसर में लोगों की सुविधा के लिए 06-06 टाॅप वाला नल लगाया जा रहा है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी कम उॅचाई का नल लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।

जिलाधिकारी ने आज अपने अधिकारियों के साथ पेयजल उपलब्ध कराने वाले स्थलों का निरीक्षण किये एवं उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ताा के साथ कार्य करने का निर्देष दिये। इस प्याउ योजना के बन जाने से नगरवासी एवं बाहर से आने वाले नागरिकों को पेयजल के लिए काफी सुविधा मिलेगी। सभी पेयजल स्थलों पर कार्य चल रहा है जिसको यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने आज गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत बनाये जा रहे सभी सम्प हाउसों का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने प्रखंड परिसर नवादा सदर, नगर थाना परिसर और पुरानी जेल परिसर आदि स्थलों पर निर्माणाधीन सम्प हाउसों का औचक निरीक्षण किये एवं अधिकारियों को मानक के अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देष दिये। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत की सुविधा सभी सम्प हाउसों में उपलब्ध करायें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक किये। उन्होंने अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने बुडको के अधिकारियों को कहा कि सुबह 05ः00 बजे से 12ः00 बजे और शाम 03ः00 – 08ः00 बजे तक नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति करना सुनिष्चित करें। सभी अधिकारियों को गंगाजल परियोजना के तहत दिये गए कार्याें को ससमय पूर्ण करने के लिए कई आवष्यक निर्देष दिये। सभी प्याउं स्थलों पर आकर्षक फ्लैक्स आदि लगाने का निर्देश डीपीआरओ नवादा को दिया गया।
उक्त निरीक्षण के क्रम में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, श्री अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री विकास पाण्डेय वरीय उपसमाहर्ता, श्री प्रशांत रमनियां एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचईडी, आरडब्लूडी, एलईओ, आरसीडी आदि उपस्थित थे .