कुटरी में सीपीएमजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा डाकघर शाखा का किया उद्घाटन

वारिसलीगंज,(नवादा) । 

(अभय कुमार रंजन)

  डाक विभाग बिहार पटना के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बुधवार को वारिसलीगंज प्रखण्ड के कुटरी गांव में आन लाइन शाखा डाकघर का उदघाटन किया। इस दौरान वारिसलीगंज पश्चिमी के जिला पार्षद अंजनी कुमार के आवासीय परिसर में विधायक अरुणा देवी एवं नवादा मंडल के अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, शिलापट्ट एवं दीप प्रज्वलित कर कुटरी शाखा डाकघर का उदघाटन किया।

उक्त कार्यक्रम में विधायक अरुणा देवी, डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी,डाक उपाधीक्षक दिनेश्वर साह,अपसढ़ मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह व शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से डाकघर का उदघाटन किया।आगत अतिथियों को बुके एवं शाल देकर जिला पार्षद अंजनी कुमार समेत अन्य ग्रामीणों के द्वारा सम्मा कानित किया गया। अंजनी कुमार ने कुटरी में डाकघर खोलने के लिए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, नवादा के डाक अधीक्षक नीरज चौधरी तथा नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार को धन्यवाद दिया। जबकि विधायक अरुणा देवी के अथक प्रयास की सराहना की।

मौके पर डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी ने भारतीय डाकघर से संचालित विभिन्न योजनाओं करीब (200) की संबंधित जानकारी ग्रामीणों को देकर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।डाक अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के सम्पूर्ण कार्यकाल में नवादा जिले में अभी तक 61 पोस्ट आफिस खोला जा चुका है।जबकि सिर्फ जनवरी माह में कुल 11 स्थानों पर डाकघर खोला गया है।विधायक अरुणा देवी ने डाक महाध्यक्ष को आन लाइन बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा आपके प्रयास से नवादा डाक घर के मामले में समृद्ध हुआ है।

मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अनिल कुमार के धन्यवाद दिया है।मंच संचालन कुटरी के पंकज पाठक ने किया। ग्रामीणों के स्वागत से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में काफी खुशी दिखी। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण संजीव कुमार,चंद्रमौली शर्मा,रामबालक सिंह, प्रभाशंकर, पिट्टू कुमार, नवीन सिंह को काफी सक्रिय देखा गया।मौके पर भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह, शैलेंद्र शर्मा,श्रीकांत बमबम,संजय कुमार मंगल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *