
-सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,(बिहार) । जिले के रोह प्रखंड के अंतर्गत कुंज पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती गायत्री देवी द्वारा ग्राम कचहरी कुंज में झंडोंतोलन किया ।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र पासवान ने स्वतंत्रता आंदोलन पर काफी चर्चाएं की तथा गीत गाकर लोगों को सुनाया और उपस्थित लोगों ने उनका साथ देकर प्रेम पूर्वक गीत गाए । साथ ही साथ भारत माता की जय , डॉक्टर अंबेडकर की जय , महात्मा गांधी की जय , सुभाष चंद्र बोष की जय आदि का जयकारा लगाए .
इस अवसर पर कुंज पंचायत के पंच के साथ-साथ अगल-बगल के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे